Devotees seen drinking AC water thinking it to be Charanamrit: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मंदिर के कुछ श्रद्धालु एक हाथी की प्रतिमा के मुंह से गिरते पानी को मंदिर में मौजूद भगवान की मूर्ति का चरणामृत समझकर उसे गृहण करते आ रहें है। इसे एक चमत्कारिक घटना बताया जा रहा है, लेकिन वीडियो में गिरते पानी को लेकर अब मंदिर के पुजारी ने असलियत बताई है, जिसके बाद अब जिन्होंने उक्त पानी को गृहण किया था, उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही है।
जी हां! शर्मिंदगी इसलिए कि वह भगवान की मूर्ति का चरणामृत नहीं था, वह मंदिर में लगें एसी से गिरने वाला पानी था, जिसे किसी असमाजिक तत्व द्वारा चरणामृत बता कर भोले भाले भक्तों की भक्ति का मजाक उड़ाने के लिए अफवाह फैलाया गया था।
Serious education is needed 100%
People are drinking AC water, thinking it is ‘Charanamrit’ from the feet of God !! pic.twitter.com/bYJTwbvnNK
— ZORO (@BroominsKaBaap) November 3, 2024
वायरल वीडियो में एसी का पानी पीते आए मंदिर का श्रद्धालु
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि मंदिर की दीवार पर बने हाथी के मुंह से टिप-टिप करके पानी टपक रहा है। उसी जगह काफी लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है जो उस पानी को ग्लास या फिर हाथ में ले रहे हैं। कुछ लोग उस पानी को प्रसाद समझकर पी रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उस माथे पर लगा रहे हैं।
वीडियो BroominsKaBaap नाम के अकाउंट से पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर उक्त घटना का वीडियो BroominsKaBaap नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘गंभीर शिक्षा की जरूरत है। लोग AC का पानी पी रहे हैं, यह सोच कर कि यह भगवान के चरणों का चरणामृत है।’
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें
वीडियो को अब तक कई मिलियन सोशल मीडिया उपयोगकर्ता देख चुके है, जो घटना को लेकर अपनी राय व्यक्त (Devotees seen drinking AC water thinking it to be Charanamrit) कर रहें है।