Now Reading
2 महीनें में होंगी 48 लाख शादियाँ, खर्च होंगे ₹6 लाख करोड़

2 महीनें में होंगी 48 लाख शादियाँ, खर्च होंगे ₹6 लाख करोड़

  • 48 लाख शादियों से बाजार में आएंगे 6 लाख करोड़.
  • इस साल शादी का लगन 16 दिसंबर तक चलेगा.
India Child Marriage Report - Lancet

48 lakh marriages will take place in 2 months: तुलसी विवाह पूजन (देवउठनी एकादशी) के समाप्त होते ही एक बार फ़िर भारत में शादियों की रौनक वापिस लौट आएगी, और यह हम सब भली भांति जानते है कि भारत में शादियों को भी एक प्रकार से त्योहारों के रूप में मनाया जाता है, जहां लोगों द्वारा दिल खोल कर पैसे खर्च किए जाते है। इसी खर्च से जुड़ी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बार शादियों के 2 महीने के सीजन में 48 लाख शादियां आयोजित की जाएगी, जिसमें तकरीबन 6 लाख करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

12 नवंबर से 16 दिसंबर तक शादियों के मूर्हत

शादियों का सीजन देवउठनी एकादशी 12 नवंबर से शुरू हो रहा है जो 16 दिसंबर तक चलेगा, इसी सीजन को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से किए गए एक अध्ययन के मुताबिक रिटेल क्षेत्र, जिसमें सामान और सेवाएं दोनों शामिल हैं अनुमानित तौर पर खर्च में बड़ा योगदान देंगे। जिसमें दावा किया गया है कि इस बार इस सीजन में 6 लाख करोड़ रुपए खर्च हो सकते है वही संघटन के पिछले साल के डेटा में इस सीजन में करीब 35 लाख शादियों से कुल 4.25 लाख करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था।

देश के 75 प्रमुख शहरों के डेटा पर आधारित आंकड़े

कैट का उक्त आंकड़ों को लेकर दावा है कि देश भर के 75 प्रमुख शहरों में शादी से संबंधित वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार करने वाले प्रमुख व्यापारी संगठनों से चर्चा के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है। इस साल शुभ विवाह मुहूर्त की तिथियों में बढ़ोतरी के कारण व्यापार में खासी बढ़ोतरी का अनुमान जताया जा रहा है, जहां साल 2023 में 11 शुभ मुहूर्त थे, वही इस साल 18 मुहूर्त होने से व्यापार को और अधिक बढ़ावा मिलने की संभावना है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

See Also
agniveer-controversy-rahul-gandhi-marytr-father-indian-army

भारतीय उत्पादों को खरीदने में तरजीह

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस अध्ययन से यह भी पता चला है कि उपभोक्ता के ख़रीदी व्यवहार में बड़ा परिवर्तन आया है और वो अब विदेशी सामान के मुक़ाबले भारतीय उत्पादों को खरीदने में ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन (48 lakh marriages will take place in 2 months) की बड़ी सफलता है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.