Now Reading
दिल्ली: सस्ता घर हाउसिंग स्कीम के तहत नए फ्लैटों की बुकिंग 14 नवंबर से शुरू

दिल्ली: सस्ता घर हाउसिंग स्कीम के तहत नए फ्लैटों की बुकिंग 14 नवंबर से शुरू

  • सस्‍ते घरों के लिए 14 नवंबर से शुरू होगी बुकिंग.
  • DDA अपनी किफायती आवास योजना का दूसरा चरण लॉन्‍च कर रहा है.

Delhi Sasta Ghar Housing Scheme booking date: अपना घर लेना किसका सपना नहीं होता है, हर कोई व्यक्ति अपने खुद के निजी घर बनाने के लिए दिन रात मेहनत करता है। लेकिन बढ़ती महंगाई ने आज के समय में अपना घर के सपने को थोड़ा धुंधला कर दिया है, ख़ासकर दिल्ली- मुम्बई जैसे बड़े शहरों में लेकर इस बीच DDA ने एक ऐसी योजना निकली है, जो मुम्बई तो नहीं दिल्ली में आपके घर के सपने को पूरा कर सकती है।

जी हां! दिल्ली में अपना घर के लिए डीडीए की सस्ता घर स्क्रीम योजना में फ्लैट बुकिंग करके दिल्ली में लंबे समय से ख़ुद के घर की योजना बना रहें लोगों की तलाश पूरी हो सकती है। चूंकि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 14 नवंबर से सस्ता घर हाउसिंग स्कीम के फेज 2 के तहत नव निर्मित फ्लैटों की बुकिंग शुरू करने जा रहा है।

फ्लैटों की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू

दिल्ली के द्वारका, मंगोलपुरी, रामगढ़, नरेला, रोहणी, लोकनायकपुरम, सिरासपुर, के साथ साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों में डीडीए द्वारा नवनिर्मित भवनों को खरीदने के लिए 14 नवंबर से रहवासियों को बुकिंग करनी होगी, दिल्ली के इन इलाकों में डीडीए द्वारा 2500 के करीब नए फ्लैट का निर्माण किया गया है, जिनकी कीमत ₹11.5 लाख से शुरू होगी और इन्हें ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर बेचा जाएगा।

डीडीए की वेबसाइट पर पंजीकरण

दिल्ली में डीडीए द्वारा नवनिर्मित ये फ्लैट पूरी तरह तैयार है, जिसमें व्यक्ति सीधे जाकर रह सकता हैं। इच्छुक व्यक्ति इसके लिए डीडीए की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं और वही साइट पर जाकर फ्लैट भी देख सकते हैं। भिन्न वर्गीकृत फ्लैटों में रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में 12-15.5 लाख रुपये की कीमत वाले 250 से अधिक एलआईजी फ्लैट, नरेला के सेक्टर A1-A4 (पॉकेट 1A, 1B और 1C) में 18-20 लाख रुपये की कीमत पर 1,800 ईडब्ल्यूएस फ्लैट के अलावा मंगोलपुरी क्षेत्र में 180 ईडब्ल्यूएस फ्लैट 32-35 लाख रुपये की कीमत में डीडीए द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा हैं।

गौरतलब हो, DDA ने सस्ता घर स्क्रीम में फेज वन के तहत दिल्ली के अलग अलग इलाकों में 9000 से अधिक फ्लैट का निर्माण किया था, और अब फेज 2 में एक बार फ़िर इन फ्लैटों के अतिरिक्त और नए फ्लैट निर्मित किया गया हैं।

See Also
rain-alert-in-india-gujarat-crisis-and-other-states

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

एक (Delhi Sasta Ghar Housing Scheme booking date) अधिकारिक डेटा के अनुसार, अब तक सस्ता घर और मध्यम वर्गीय योजनाओं के तहत 1,200 से अधिक एलआईजी और 440 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की बिक्री हो चुकी है। वही रोहिणी में सभी 708 एलआईजी फ्लैट बुक हो चुके हैं, जबकि नरेला में लगभग 250 फ्लैट बुक किए गए हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.