Now Reading
VFX आर्टिस्टों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शुरू किया चैलेंज, जानें पूरी डिटेल!

VFX आर्टिस्टों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शुरू किया चैलेंज, जानें पूरी डिटेल!

  • देश भर के उभरते विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) कलाकारों के लिए एक सुनहरा अवसर.
  • डब्ल्यूएएफएक्स वेव्स वीएफएक्स चैलेंज का शुभारंभ.

Government starts challenge to promote VFX artists: दुनिया भर में वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) का चलन तेजी से बढ़ रहा है। यह फिल्मों और टेलीविजन शो में दृश्य प्रभावों को बनाने की प्रक्रिया है, जो कंप्यूटर-जनित इमेजरी और लाइव-एक्शन फुटेज को मिलाकर बनाया जाता है। इस नई तकनीकी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए देश में स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने और ‘क्रिएट इन इंडिया’ पहल का समर्थन करने हेतु सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा एबीएआई द्वारा डब्ल्यूएएफएक्स वेव्स वीएफएक्स चैलेंज का शुभारंभ किया गया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत में VFX के क्षेत्र में काम कर रहें नए युवाओं को एक मंच प्रदान करना है, जिसकी मदद से वह अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सकें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं को 5 लाख रुपये तक के पुरस्कार और उपहार के साथ – साथ विशेष स्टूडियो इंटर्नशिप करने का एक शानदार मौका भी मिलेगा।

क्या है प्रतियोगिता की थीम?

एक प्रेस रिलीज के माध्यम से देशभर के युवाओं का आव्हान करते हुए प्रसारण मंत्रालय तथा एबीएआई द्वारा डब्ल्यूएएफएक्स वेव्स की ओर से ऐसे युवाओं को प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया है, जो रचनात्मक हैं, कहानी कहने की कला में निपुण हैं। ऐसे सभी युवाओं को 30 सेकंड के विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) क्लिप के माध्यम से “डेली लाइफ सुपरहीरो” की थीम के ऊपर एक वीएफएक्स क्लिप तैयार करनी होगी।

प्रतियोगिता में जीतने वाले शख्स को आगे लिए वीएफएक्स फील्ड के प्रशिक्षण का मौका भी मिलेगा। और उनके काम को फरवरी में वैश्विक स्तर के विश्व ऑडियो विजुअल मनोरंजन शिखर सम्मेलन में पेशेवरों के सामने प्रदर्शित भी किया जाएगा।

डब्ल्यूएएफएक्स वेव्स वीएफएक्स चैलेंज में कौन शामिल हो सकता हैं?

देश भर के उभरते विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) कलाकार डब्ल्यूएएफएक्स वेव्स वीएफएक्स चैलेंज में शामिल हो सकते हैं, जिसके लिए उन्हें सबसे पहले प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराना होगा। जिसकी पूरी जानकारी www.wafx.abai.avgc.in पर उपलब्ध है।

तीन चरणों में प्रतिभागियों का होगा चयन

आयोजकों के अनुसार, पहले चरण में एक ऑनलाइन क्वालीफायर राउंड होगा। जिसमें ‘प्री-सिलेक्शन’ जूरी 10 विद्यार्थियों और 10 पेशेवर प्रतियोगियों को दूसरे चरण में जाने और जोनल-स्तरीय व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करने के लिए चुनेगी। इसके बाद, जोनल विजेता आगे बढ़कर ग्रैंड फिनाले में जायेगे, जो 24 घंटे के वीएफएक्स मैराथन प्रारूप में एक ग्रैंड जूरी के सामने आयोजित किया जाएगा।

See Also
mumbai-billboard-collapse

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

इस ग्रैंड जूरी में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध वीएफएक्स पर्यवेक्षक शामिल होंगे। फाइनल में पहुंचने वाले शीर्ष प्रतिभागी 5-9 फरवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित होने वाले वेव्स समिट के ग्रैंड फिनाले में (Government starts challenge to promote VFX artists)  प्रतिस्पर्धा करेंगे।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.