Site icon NewsNorth

दिवाली 2024: दिल्ली के कई इलाकों में AQI हुआ 400 के पार, गैस चैंबर बना शहर

Diwali 2024 AQI crosses 400 in many areas of Delhi: आज दीपावली है, जहां देशभर में लोग इस त्योहार को हर्ष उल्लास के साथ मनाएंगे तो वही कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो इस दौरान अपने घर में बैठकर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से जूझने के लिए मजबूर हैं। ये और कोई नहीं राजधानी दिल्ली के वह नागरिक है, जो प्रदूषित हवा सम्बन्धित बीमारी से पीड़ित है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, चुंकि अब तक जिन पटाखों को दिल्ली की वायु प्रदूषित होने का एक कारण बताया जा रहा था,वह अब तक फूटे भी न हो शायद लेकिन दिल्ली में AQI स्तर बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है यानि कि कई हिस्सों में 400 पार कर चुका है, और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि यह दीपावली के दूसरे दिन 500 पार कर जाएगा।

दिल्ली के 39 स्थानों पर मापे गए AQI 300 से 400 के बीच

दिल्ली के आंनद बिहार क्षेत्र में जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, वही दिल्ली के 39 स्थानों पर मापे गए AQI के आंकड़े 300 से 400 के बीच हैं। आपकों बता दे, AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। इस प्रकार की प्रदूषित वायु में श्वास लेने पर कई तरह की बीमारियां होना शुरू हो जाती है, जो श्वास की बीमारी से पीड़ित हो उसके लिए यह स्थिति जानलेवा तक होती है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्‍ली के आनंद विहार में AQI आज सुबह 7 बजे 419 दर्ज किया गया है, जबकि जहांगीरपुरी में 395 दर्ज किया गया। दिल्ली के द्वारका-सेक्टर 8 में भी एयर क्‍वालिटी खराब हो गई है, यहां का AQI गुरुवार सुबह 359 दर्ज किया गया।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

See Also

गौरतलब हो, दिल्ली सरकार ने इस साल भी दीवाली पर पटाखे फोड़ने को लेकर पटाखे बैन लगाया है और इसके उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। हालांकि, पटाखे फोड़ने से पहले ही हवा की यह बेहद ही खराब गुणवत्ता की श्रेणी डराने (Diwali 2024 AQI crosses 400 in many areas of Delhi)  वाली है।

Exit mobile version