Neuralink Will Eliminate Neck And Back Pain?: दुनिया के सबसे अमीर और प्रसिद्ध उद्योगपति एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि की उनकी कंपनी न्यूरालिंक (Neuralink) को ऐसे ब्रेन-चिप्स विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए जो लोगों को गर्दन और पीठ दर्द से राहत दिला सकें। मस्क को उम्मीद है कि इस तकनीकी पहल खासकर उन लोगों को लाभ मिलेगा जो लंबे समय से पीठ और गर्दन के दर्द से जूझ रहे हैं।
आपको बता दें Neuralink असल मेंअपने ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफ़ेस तकनीक को विकसित करने के लिए जानी जाती है। एलन मस्क इस कंपनी के सह-संस्थापक हैं। हाल के प्रयासों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कंपनी का मकसद एक ऐसा ब्रेन माइक्रो-चिप विकसित करना है जिसे सीधे इंसान के मस्तिष्क में लगाया जा सके। और इस चिप की मदद से दिमाग और कंप्यूटर के बीच एक तरह का कम्यूनिकेशन स्थापित किया जा सके।
Neuralink निकालेगा Neck And Back Pain का इलाज
इतना ही नहीं बल्कि यह भी दावा किया जाता है कि ये ब्रेन चिप सिर्फ कम्प्यूटर के साथ एक कम्यूनिकेशन का ज़रिया बनने तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि इनकी मदद से लोगों के शारीरिक खामियों या दर्द को भी दूर किया जा सकता है। ये चिप इंसान की तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारियों को भी नियंत्रित करने में सहायक हो सकते हैं। इसको लेकर परीक्षण भी किए गए हैं।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
I am increasingly convinced that @Neuralink should prioritize making an implant that can eliminate back & neck pain.
Would greatly improve people’s happiness while awake, as well as enhance quality of sleep.
— Elon Musk (@elonmusk) October 28, 2024
एलन मस्क ने अपने पोस्ट में कहा कि अगर न्यूरालिंक पीठ और गर्दन के दर्द को खत्म करने में सफल होता है, तो यह हेल्थकेयर सेक्टर में एक बड़ा बदलाव ला सकता है। लोगों ने भी उसके इस विचार की सराहना की। उनके इस पोस्ट को 80,000 से अधिक लोगों ने पसंद किया और 11,000 से अधिक बार इसे शेयर किया गया। कुछ यूजर्स ने इस पहल को ‘गेम-चेंजर’ करार दिया है, जो क्रोनिक (chronic) दर्द से पीड़ित लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में सहायक हो सकती है।
एलन मस्क के अनुसार, अगर न्यूरालिंक पीठ और गर्दन के दर्द को कम करने में सक्षम होता है, तो इससे लोगों की नींद की गुणवत्ता में सुधार होगा। एक ऐसी दुनिया में जहां तनाव और दर्द की समस्याएं बढ़ रही हैं, यह पहल लोगों की खुशियों में इजाफा कर सकती है। मस्क का मानना है कि यह चिप्स दिनभर के मानसिक और शारीरिक तनाव को कम करने के साथ-साथ शारीरिक दक्षता भी बढ़ा सकते हैं।
लेकिन इसको हक़ीक़त में आज़माते देखना भी दिलचस्प होगा, क्योंकि कंपनी की ब्रेन चिप तकनीक को लेकर अक्सर कुछ गंभीर सवाल भी उठाते रहे हैं। कुछ लोगों का कहना रहा है कि ऐसी चिप्स का दुरुपयोग भी संभव है, क्योंकि यह सीधे लोगों के दिमाग से जुड़े हुए हैं। ऐसे में भविष्य में बड़ी संख्या में लोगों के व्यवहार और एक्शन को अनुचित तरीके से कंट्रोल करने की भी कोशिशें हो सकती हैं।