Now Reading
Meta बना रहा है खुद का AI सर्च इंजन, Google को देगा टक्कर

Meta बना रहा है खुद का AI सर्च इंजन, Google को देगा टक्कर

  • खुद का AI सर्च इंजन बना रहा है Meta.
  • गूगल या बिंज यूज करने की जरूरत होगी खत्म.
meta-ai-assistant-launched-in-india

Meta is building its own AI search engine: अमेरिकी बहुराष्ट्रीय टेक दिग्गज कंपनी मेटा अब खुद के AI सर्च इंजन में काम करना शुरू कर चुका है। कंपनी के इस नए AI सर्च इंजन का उद्देश्य Google, Bing और DuckDuckGo जैसे मौजूदा प्लेयर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए आगे निकलने की हैं। Meta के इस नए नवाचार की जानकारी The Information ने अपनी हालिया रिपोर्ट में जानकारी दी है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस काम के लिए सोशल मीडिया दिग्गज ने एक समर्पित टीम का गठन किया है, जिसने पहले ही AI सर्च इंजन पर काम शुरू कर दिया है, हालांकि नई रिपोर्ट में सर्च इंजन के कार्यान्वयन के बारे में ज्यादा जानकारी शामिल नहीं है।

मेटा के नए वेब क्रॉलर में उपयोगकर्ताओं को मिलेगी ढेरों सुविधाएं

Meta के नए (वेब क्रॉलर) में उपयोगकर्ताओं को ढेरों सवाल के जवाब आसानी से एक ही जगह मिल पायेंगे। कंपनी के Meta AI चैटबॉट का फायदा यूजर्स को WhatsApp, Instagram और Facebook सभी पर मिल रहा है। लेकिन इसके लिए वह अभी Google और Bing सर्च इंजन पर निर्भर हैं।

वही Meta के नए (वेब क्रॉलर) में और अधिक AI तकनीकी को विस्तारित और सुधार करने का कार्य किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे, वेब क्रॉलर  एक स्वचालित प्रोग्राम या बॉट होता है, जो वेबसाइटों को खोजता है और उन पर मौजूद सामग्री को अनुक्रमित करता है। Meta के नए वेब क्रॉलर में इन सुधारों के लिए कार्य किया जाएगा।

See Also
whatsapp-stop-working-for-these-35-phone-check-full-list

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

मेटा के ओर से कोई जबाव नहीं

वही इस रिपोर्ट को लेकर अब तक मेटा की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है कि वह खुद के AI सर्च इंजन में काम कर रहा है या फिर नहीं! क्योंकि राइटर्स के और से इस रिपोर्ट को लेकर संपर्क किया गया था लेकिन अब तक इस बात का कोई जबाव(Meta is building its own AI search engine)  नहीं दिया गया।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.