संपादक, न्यूज़NORTH
Diljit Dosanjh Dil-Luminati Concert Row: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का बहुप्रतीक्षित ‘दिलुमिनाटी इंडिया टूर’ 26 और 27 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू (JNL) स्टेडियम में शुरू हुआ। इस इवेंट में दिलजीत की परफॉर्मेंस देखने के लिए हजारों फैंस की भीड़ उमड़ी। एक अनुमान के मुताबिक, कॉन्सर्ट में स्टेडियम की क्षमता को पार करते हुए लगभग 40,000 लोग शामिल थे।
लेकिन इस कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम की हालत को लेकर कई सवाल खड़े होते दिख रहे हैं। एक ओर जिस स्टेडियम में दर्शकों ने कॉन्सर्ट का लुफ़्त उठाया, वहीं अब कथित रूप से खिलाड़ियों और स्टेडियम के रखरखाव में लगी टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
असल में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के चलते जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की हालत अव्यवस्थित हो गई। कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई, जिनमें स्टेडियम के रनिंग ट्रैक, कुर्सियां और अन्य एथलेटिक उपकरण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त दिख रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि जगह-जगह शराब की बोतलें, खाने के पैकेट्स, पानी की बोतलें भी पड़ी दिख रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि एथलेटिक्स हर्डल्स भी टूटे किनारे फ़ेंक दिए गए।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
Diljit Dosanjh Concert: खिलाड़ी का पोस्ट वायरल
बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों में इसको लेकर बेहद आक्रोश है। दिल्ली के कई एथलीटों ने इस मामले पर सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी राय व्यक्त की। खासकर राष्ट्रीय धावक बेअंत सिंह के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने काफी लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने अपने पोस्ट में स्टेडियम के ट्रैक की गंदगी और क्षतिग्रस्त उपकरणों की तस्वीरें शेयर की। बेअंत ने अपने पोस्ट में लिखा;
“स्टेडियम में न सिर्फ शराब की बोतलें और कचरा फैला हुआ है बल्कि कई विशेष उपकरण भी टूटे पड़े हैं। इस तरह की स्थितियों में कैसे खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकते हैं?”
उन्होंने यह भी कहा कि इस नुकसान के कारण खिलाड़ियों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि वे खुद ही उपकरणों की मरम्मत के लिए पैसे जुटाते हैं। आपको बता दें, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम असल में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के अधिकार क्षेत्र में आता है। इस विवाद के बढ़ने के बाद SAI ने आधिकारिक बयान जारी किया और बताया कि कॉन्सर्ट आयोजकों के साथ अनुबंध के अनुसार, स्टेडियम को उसी स्थिति में वापस करना था जैसी स्थिति में उन्हें दिया गया था।
View this post on Instagram
इस बीच SAI ने साफ-सफाई का कार्य तेजी से शुरू किया और घोषणा की कि 29 अक्टूबर तक स्टेडियम को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा। दिलचस्प रूप से स्टेडियम में 31 अक्टूबर को इंडियन सुपर लीग (ISL) का मैच आयोजित होगा, जिसमें पंजाब FC और चेन्नईयिन FC के बीच मुकाबला होगा।
इस बीच कुछ एथलीटों ने SAI को पत्र लिखकर मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुछ उपकरणों की मरम्मत की कीमत बहुत ज्यादा है, जो युवा एथलीटों के लिए एक बड़ा बोझ बन सकती है।