Site icon NewsNorth

मुंबई की दवा निर्माता कंपनी रुस को Nvidia AI चिप्स पहुंचाने में कर रही है मदद

mumbai-pharma-company-is-helping-russia-to-get-nvidia-ai-chips

Russia Still Getting Nvidia AI Chips?: मुंबई आधारित एक दवा निर्माता कंपनी को लेकर एक खुलासा किया गया है कि वह कथित रूप से रुस को Nvidia AI चिप्स पहुँचाने का काम कर रही है। असल में इस कंपनी पर आरोप है कि इसने रूस को उन तकनीकी उत्पादों का निर्यात किया है, जिन्हें अमेरिका और यूरोपीय संघ ने सैन्य इस्तेमाल की संभावना के चलते प्रतिबंधित कर रखा है।

जी हाँ! हम बात कर रहे हैं, अंधेरी इलाके में स्थित श्रेया लाइफ साइंसेज (Shreya Life Sciences) की जो फिलहाल दुनिया भर में चर्चा का विषय बनती नजर आ रही है। असल में Bloomberg की एक हालिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इस कंपनी के रूस से कथित संबंधों और हाल के निर्यात डेटा का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट सामने आने के बाद इससे पश्चिमी देशों की चिंताएं बढ़ती बताई जा रही हैं, क्योंकि यह देश मौजूदा हालातों को देखते हुए लगातार रूस पर तकनीकी प्रतिबंधों को प्रभावी बनाने के प्रयास में जुटे हैं।

रुस तक पहुँच रहे Nvidia AI चिप?

रिपोर्ट बताती है कि Shreya Life Sciences ने अप्रैल से अगस्त 2024 के बीच रूस को Dell Technologies के 1,111 सर्वर निर्यात किए। ये सर्वर ‘PowerEdge XE9680’ के नाम से भी जानते हैं, जिन्हें खास तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग के लिहाज से डिज़ाइन किया गया है। इनमें Nvidia तथा AMD द्वारा निर्मित हाई-लेवल प्रोसेसर्स का इस्तेमाल किया गया है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

खुलासे के मुताबिक, जो सर्वर रुस को निर्यात किए गये, उनमें से अधिकतर या कहें तो लगभग 998 सर्वरों में Nvidia H100 चिप्स लगे हैं, जो हाई-लेवल कैलकुलेशन और डेटा प्रोसेसिंग के लिए जाने जाते हैं।

रुस पर प्रतिबंध?

दिलचस्प रूप से अमेरिका और यूरोपीय संघ के द्वारा ऐसे तमाम उत्पादों को रूस की सैन्य कंपनियों तक पहुँचने से रोकने की कोशिश की जा रही हैं। इसी कड़ी में रुस के साथ व्यापार, खासकर तकनीकी व्यापार को लेकर सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। लेकिन इस फ़ार्मा कंपनी ने कथित तौर पर इन प्रतिबंधों के बावजूद ऐसे उत्पादों को कानूनी तौर पर रूस को निर्यात कर दिया है।

See Also

वैसे निर्यात किए गए सामान की कुल कीमत लगभग $300 मिलियन आँकी जा रही है, जो रूस की दो प्रमुख कंपनियों Main Chain Ltd. और I.S LLC द्वारा खरीदे गए हैं। Shreya Life Sciences के बिजनेस मॉडल को लेकर कुछ दिलचस्प चीज़ें भी रिपोर्ट में बताई गई। डेटा का हवाला देते हुए दावा किया गया कि भारत ने मार्च से अगस्त 2024 के बीच मलेशिया से 1,407 Dell सर्वर का आयात किया। ये सर्वर बाद में रूस को निर्यात किए गए।

गौर करने वाली बात ये है कि मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने भी रूस में अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी और उस दौरन उन्होंने एडवांस तकनीक और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने को लेकर भी चर्चा शुरू की थी। ऐसे में यह अटकलें लगाई जा रही है कि इस पूरे मामले में मलेशिया की भूमिका भी बेहद अहम है।

Exit mobile version