10 thousand civil defense volunteers to Delhi pollution: राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता इस कदर खराब हो चुकी है कि राजधानी के अलग अलग हिस्सों से लोगों ने श्वास लेने में समस्या खांसी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की शिकायतें करना शुरू कर दिया। राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी index (AQI level) 300 को पार कर चुका है, जों कि हवा का जहरीला होने का प्रमाण है। इस बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है। दिल्ली की सीएम आतिशी मोर्लेना ने सोमवार को प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई के लिए जल्द विभिन्न एजेंसियों के साथ 10 हजार सिविल डिफेंस वॉलेंटियर को तैनात करने का ऐलान किया है।
दस हजार मार्शल को तैनात किया जाएगा
दिल्ली सीएम आतिशी मोर्लेना ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए और दिल्ली सरकार मंत्री गोपाल राय ने पर्यावरण, डीपीसीसी और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में एक योजना बनाई गई है। किस तरह से सिविल डिफेंस कर्मियों को प्रदूषण के खिलाफ लगाया जाएगा। इस संबंध में आम आदमी पार्टी की सरकार 10 हजार मार्शल को 6 चरणों में प्रदूषण के खिलाफ अभियान में नियुक्ति कर सकती है। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों (मार्शल) को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), परिवहन विभाग व अन्य की टीमों के साथ तैनात किया जाएगा।
नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों (मार्शल) पंजीकरण अगले सप्ताह से
10,000 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का पंजीकरण अगले सप्ताह किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें अगले चार महीनों के लिए ड्यूटी सौंपी जाएगी। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों (मार्शल) को इन चार महीनों की ड्यूटी के दौरान विभिन्न प्रदूषण-रोधी उपायों के कार्यान्वयन के दौरान तैनात किया जाएगा। प्रदूषण के खिलाफ चलाए जाने वाले जागरूकता अभियानों में भी इनका प्रयोग किया जाएगा।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें
मोटे तौर में इन नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों (मार्शल) को दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जानें प्रदूषण रोकथाम वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सरकारी कर्मचारियों के साथ- साथ नियुक्त करने के साथ काम लिया जाएगा। जिसमें उक्त कार्यक्रमों की (10 thousand civil defense volunteers to Delhi pollution) पारदर्शिता और सही प्रकार से निगरानी हो सकें।