Now Reading
रैगिंग लेना पड़ा भारी, मेडिकल कॉलेज के 10 स्टूडेंट्स किए गए सस्पेंड

रैगिंग लेना पड़ा भारी, मेडिकल कॉलेज के 10 स्टूडेंट्स किए गए सस्पेंड

  • भरतपुर जिले में बने श्रीजगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के आरोप में 10 छात्र निलंबित.
  • श्रीजगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 7 छात्रा सहित 3 छात्र को दोषी पाया.
nmc-issues-advisory-for-abroad-mbbs-neet-ug

10 students of medical college suspended due to ragging: राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में छात्रों द्वारा अपने सहपाठियों के साथ रैगिंग की घटना सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है, घटना के दोषी छात्रों के खिलाफ एक्शन लेते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 10 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। मामला भरतपुर जिले के श्री जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है, जहां रैगिंग के चलते 10 छात्रों को सजा के तौर में निलंबित कर दिया गया, इन 10 छात्रों में 7 छात्राएं भी हैं।

7 दिन के लिए छात्रों का कॉलेज से निलंबन

कॉलेज प्रबंधन ने 10 सीनियर छात्रों को अपने से जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग करने का दोषी पाया है, जिसके बाद उन्हें सजा के तौर में 7 दिनों के लिए कॉलेज से निलंबित किया गया है। उक्त सभी छात्रों की सजा दीपावली की छुटियां समाप्त होने के बाद शुरू होगी। 7 दिनों के निलंबन के साथ- साथ  रैगिंग के दोषी छात्रों को एक माह तक कॉलेज की लाइब्रेरी, खेल मैदान और जिम का भी इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश कॉलेज प्रबंधन की ओर से दिए गए है।

इस संबंध में बात करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. तरुण लाल ने बताया कि बीते दिनों कॉलेज में रैगिंग के दो अलग-अलग मामले आए थे। कुछ सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को फोन पर धमकाया था और उसके अगले दिन कॉलेज के कॉमन रूम में सीनियर छात्राओं ने जूनियर छात्राओं की एक साथ रैगिंग ली थी।

जूनियर छात्राओं की आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई न करने की अपील

इस संबंध में पड़ताल की गई तो जूनियर छात्राओं ने लिखित में सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की मांग की थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के नियमानुसार 7 छात्राओं और 3 छात्रों को दोषी मानते हुए 7 दिन के लिए कक्षाओं से निष्कासित कर दिया है, साथ ही एक माह तक लाईब्रेरी, जिम और खेल मैदान का भी उपयोग करने पर मनाही की गई है।

See Also
kolkata-doctor-case-sc-orders-to-remove-name-photos-videos-of-victim

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

गौरतलब हो, राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज (GMC) में 21 अक्टूबर को 10 सीनियर स्टूडेंट्स ने MBBS फर्स्ट ईयर की 13 छात्राओं की रैगिंग ली। सीनियर ने जूनियर छात्राओं की हॉबी पूछी और गाना गाने के लिए मजबूर किया। जब रैगिंग की बात प्रिंसिपल तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत एंटी रैगिंग कमेटी को सक्रिय कर दिया, जिसके बाद सीनियर छात्राएं रंगे हाथ (10 students of medical college suspended due to ragging)  पकड़ी गईं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.