Site icon NewsNorth

कनाडा कर रहा अप्रवासियों की संख्या में कटौती, भारतीयों के लिए नौकरी पाना और बसना होगा मुश्किल

canada-to-reduce-immigration-decision-will-affect-many-indians

Canada To Reduce Immigration: हम सब जानते हैं कि कनाडा हमेशा से ही दुनिया भर खासकर तमाम भारतीय प्रवासियों के लिए पसंदीदा जगह रही है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि कनाडा की सरकार अपनी इमिग्रेशन नीति में सख्त बदलाव करने जा रही है। इसका ऐलान भी कर दिया गया है। कनाडा की सरकार ने अस्थायी और स्थायी निवासियों की संख्या में कटौती करने का फैसला लिया है, जिससे कनाडा में नौकरी पाना और बसना अब और कठिन हो जाएगा। यह विशेषकर उन भारतीय लोगों के लिए भी एक बड़ा झटका है जो कनाडा में पढ़ाई, नौकरी या वहां रहने का सपना देख रहे हैं।

हाल में भारत को लेकर अपने बयानों और आदि विषयों के चलते सुर्खियों में बने रहने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी नई इमिग्रेशन नीति की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस नीति का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि को संतुलित करना और देश की अर्थव्यवस्था को गति देना है। वैसे तो उन्होंने खुद स्वीकार किया कि कोरोना महामारी के दौरान कनाडा की अर्थव्यवस्था को सुधारने में अप्रवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा था।

Canada To Reduce Immigration

लेकिन अब सरकार का मानना है कि देश की जनसंख्या को स्थिर करने की आवश्यकता है। कनाडा में घरों की बढ़ती कीमतों और संसाधनों पर बनते दबाव के कारण यह फैसला किया गया है। सरकार की कोशिश है कि इस तरह के कदम उठाते हुए कनाडा के मूल स्थानीय निवासियों के अधिकारों का भी संरक्षण किया जा सके। इसके लिए स्थाई या अस्थाई विदेशी कामगारों की संख्या में कमी की जाएगी।

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि भारत उन प्रमुख देशों में से एक है जहां से लोग बड़ी संख्या में कनाडा जानते हैं। इनमें पढ़ाई से लेकर नौकरी के अवसरों की तलाश या वहां बसने के इरादे से जाने वाले लोग शमिल होते हैं। ऐसे ही तमाम देशों से आने वाले प्रवासियों के लिए कनाडा सरकार की यह नई नीति एक बड़ा झटका साबित हो सकती है।

2025-2027 के लिए नई इमिग्रेशन नीति

कनाडा सरकार की 2025 से 2027 की नई इमिग्रेशन नीति के अनुसार, 2025 में स्थायी निवासियों की संख्या को घटाकर 3,95,000 कर दिया जाएगा, जो कि पिछले अनुमानों से काफी कम है। इसके बाद 2026 में इसी आँकड़े को 3,80,000 और 2027 में 3,65,000 स्थायी निवासियों को ही बसाने का लक्ष्य तय किया गया है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें! 

सरकार ने अस्थायी निवासियों की संख्या में भी कटौती करने की योजना बनाई है। 2025 तक अस्थायी निवासियों की संख्या लगभग 3 लाख कर दी जाएगी, जो वर्तमान में की गई नीति की तुलना में काफी कम है। ऐसे में आने वाले वर्षों में कनाडा में स्थायी रूप से बसने का अवसर कम होता दिखाई दे रहा है।

बता दें, 2023 में जारी नीति के अनुसार, 2024 में 485,000 स्थायी निवासियों और 2025-2026 में 5 लाख निवासियों को बसाने का लक्ष्य था, लेकिन अब इसे घटा दिया गया है।

भारतीयों पर सीधा असर

जैसा हमनें पहले ही बताया, भारतीय प्रवासियों के लिए कनाडा एक लोकप्रिय देश है, जहां उन्हें शिक्षा, रोजगार और स्थायी निवास की तलाश रहती है। लेकिन नई नीति से भारतीय छात्रों, विदेशी कामगारों और विशेषकर स्किल वर्कर्स के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। कनाडा की सरकार ने अस्थायी विदेशी कर्मियों की संख्या कम करने का निर्णय लिया है, जिससे अब कंपनियों के लिए यह आवश्यक होगा कि वे पहले कनाडाई कर्मचारियों को नौकरी दें और तभी विदेशी कामगारों की नियुक्ति करें।

See Also

इस नई नीति का सीधा असर भारतीय छात्रों और कामगारों पर पड़ेगा, क्योंकि वर्तमान में पहले से ही नौकरी की कमी और प्रतिस्पर्धा अधिक है। अब कनाडा में भारतीय कामगारों के लिए रोजगार के अवसर सीमित हो जाएंगे, जिससे उनकी स्थिति और अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाएगी।

Canada To Reduce Immigration: बढ़ती आबादी बन रही चुनौती

कनाडा की जनसंख्या में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है, जिसमें अधिकांश बढ़ोतरी प्रवासियों के कारण हुई है। कनाडा की राष्ट्रीय सांख्यिकी एजेंसी के अनुसार, 2023 से 2024 तक जनसंख्या में 3.2% की वृद्धि हुई है, जो कि 1957 के बाद की सबसे बड़ी वार्षिक वृद्धि है। आवास की बढ़ती मांग ने इसकी कीमतों को भी बढ़ा दिया है, जिससे नए अप्रवासियों के लिए घर खोजना मुश्किल हो गया है।

बढ़ते आवास संकट के चलते भी सरकार ने नई इमिग्रेशन नीति बनाई है ताकि जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित किया जा सके। खुद कनाडा के इमिग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने इस नई नीति के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि कनाडा की आर्थिक सफलता और विकास के लिए इमिग्रेशन जरूरी है, लेकिन अब इसे नियंत्रित करने का समय आ गया है।

Exit mobile version