GRAP 2 restrictions imposed due to increase in air pollution in Delhi: जैसे जैसे देश में मौसम में ठंडक महसूस होना शुरू हो रही है, वैसे वैसे राजधानी दिल्ली की हवा में एक बार फिर प्रदुषण की मात्रा बढ़ना शुरू हो चुकी हैं। ठंड के मौसम का अभी ठीक से आगाज़ भी नहीं हुआ है राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में एक बार फ़िर गिरावट दर्ज होने लगी है। आज (21 अक्टूबर) को दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ स्थिति में पहुंच गई है, जिसके बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को लागू करने का फैसला लिया गया है।
राजधानी में GRAP का दूसरा चरण लागू
दिल्ली में AQI लेवल 300 से ज्यादा होने पर CAQM ने आदेश जारी करते हुए GRAP का दूसरा चरण लागू किया है। इसमें दिल्ली-एनसीआर इलाकों में मंगलवार (कल) सेडीजल जनरेटर पर रोक लगा दी गई है, इसके साथ साथ नागरिक प्राइवेट गाड़ियों का इस्तेमाल कम करें इसके लिए पार्किंग फीस को बढ़ाया जाएगा।
आपको बता दे, ग्रैप का दूसरा चरण उस परिस्थिति में प्रभावी होता है, जब राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ मापा जाता है। वर्तमान में दिल्ली का AQI लेवल 300 को पार कर चुका हैं। जिसके बाद राजधानी और NCR क्षेत्र में GRAP का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है। GRAP का दूसरा चरण राजधानी और NCR में मंगलवार 22 अक्टूबर 2024 से प्रभावी हो जाएगा।
क्या क्या होगी पाबंदियां?
RWA अपने सिक्योरिटी गार्ड को हीटर देंगी ताकि वे गर्माहट के लिए कूड़ा, लकड़ी या कोयला न जलाएं। वही दूसरी ओर 800kwa से अधिक क्षमता वाले जेनरेटर तभी चल सकेंगे जब वह रेट्रोफिटिंग करवाएंगे। सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो की सर्विस को बढ़ाया जाएगा। वही निजी वाहनों का कम से कम उपयोग हो उसके लिए काम किया जायेगा।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, दिल्ली में आज (21 अक्टूबर) को सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूंचकांक (AQI) 300 के आसपास दर्ज किया गया, जबकि शाम होते-होते ये 310 के करीब पहुंच गया। जिसके बाद राजधानी में GRAP का दूसरा चरण लागू (GRAP 2 restrictions imposed due to increase in air pollution in Delhi) करने का फैसला लिया गया।