Now Reading
मजदूर के घर आया ₹1 लाख का बिजली बिल, तंग आकर की खुदकुशी

मजदूर के घर आया ₹1 लाख का बिजली बिल, तंग आकर की खुदकुशी

  • उन्नाव में बिजली का गलत बिल जारी होने के बाद भी न्याय के अभाव में युवक ने की आत्महत्या.
  • पंखा, दो बल्ब और एक टीवी का एक लाख से अधिक का बिजली बिल भेजा गया था- आरोप

Laborer commits suicide due to electricity bill of Rs 1 lakh: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक बेहद ही दुखद घटना सामने आई है, जहां एक मजदूर ने बिजली के बिल के कारण ख़ुद ही अपने आप को मौत के हवाले कर लिया है। मामला उन्नाव जिले के आंचलपुर क्षेत्र के कुशलपुर ग्राम का है, जहां एक मजदूर के घर में बिजली विभाग के द्वारा 1 लाख 9 हजार इक्कीस रुपए भेज दिया गया था, जिससे वह काफ़ी परेशान था। उसने अचानक इस प्रकार लाखों रुपए का बिलजी का बिल आने की शिकायत और तमाम प्रकार की कोशिशें करके संबंधित बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर उन्हें अपनी स्थिति अवगत करवाई लेकिन उसे न्याय नही मिला।

आत्महत्या को लेकर परिवारवालों का आरोप

मृतक के परिजनों ने युवक की आत्महत्या का आरोप बिजली विभाग के अधिकारीयों और कर्मियों के ऊपर लगाया है। उन्होंने कहा कि, उनके घर में एक किलोबाट के बिजली कनेक्शन में 1 लाख का बिजली बिल बकाया भेजा गया था। जब इसकी शिकायत बिजली विभाग के पास की गई तो उचित न्याय न मिलने की वजह से मजबूरी ने उनका परिवार का सहारा छीन लिया।

मृतक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अचानक लाखों रुपए बिजली का बिल बकाया आने के बाद युवक परेशान था, तमाम दौड़ भाग करने के बाद भी जब उसे किसी भी प्रकार का कोई रास्ता नही दिखाई दिया तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता महादेव ने बताया कि, उनका 35 वर्षीय बेटा बुधवार सुबह से लापता था। काफ़ी देर खोजबीन करने में भी उसका पता नही चला फिर अचानक से किसी पारिवारिक सदस्य की नज़र घर के पास बनी भूसे की कोठरी में पड़ी जहां 35 वर्षीय शुभम का शव फांसी के फंदे में झूल रहा था।

बिजली विभाग के जेई ने कहा मामला संज्ञान में नहीं

पुलिस ने उक्त पूरे मामले को लेकर कहा कि उनके पास अभी लिखित में तहरीर नही मिली है, मौखिक रूप से लगाएं गए आरोपों की जांच की जा रही है। आपकों बता दे, मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके घर में सिर्फ एक बिजली से चलने वाला पंखा, एक टीवी, दो बिजली के बल्ब है।

See Also
maharashtra-bitcoin-scam-and-supriya-sule-connection-know-details

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

पिछले महीने एक लाख से अधिक बिजली का बिल आया था, बेटा मजदूरी करता था। जैसे तैसे 16 हजार रूपए जमा किया लेकिन फिर बिजली वाले 8 हजार बकाया बताने लगें। वही इस पुरे घटनाक्रम और आरोपों को लेकर बिजली विभाग के जेई आशीष सिंह ने मामला संज्ञान में न होने की (Laborer commits suicide due to electricity bill of Rs 1 lakh) बात कही है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.