Haryana And Jammu Kashmir Election Result 2024: आज जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजों पर देशभर की नज़रें टिकी हुई हैं। एक दशक बाद हो रहे जम्मू-कश्मीर चुनाव और हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव दोनों ही राजनीतिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। जहां एक ओर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने में लगी हैं, वहीं अब विवाद के संकेत भी मिलने लगे हैं। कांग्रेस ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए नतीजों की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं।
असल में जम्मू-कश्मीर में लगभग एक दशक बाद हो रहे विधानसभा चुनावों ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। शुरुआती नतीजों के अनुसार, अब्दुल्ला परिवार की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने अब तक 9 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 6 सीटों पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा, ताजा रुझानों के अनुसार, इंडिया गठबंधन 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस का योगदान भी अहम दिख रहा है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
बीजेपी जम्मू के क्षेत्रों में मजबूत पकड़ रखते हुए 23 सीटों पर आगे चल रही है। इसके बावजूद, पीडीपी (पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) की स्थिति कमजोर दिखाई दे रही है। 2019 के चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने वाली पीडीपी इस बार मात्र 5 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है। पीडीपी की प्रमुख नेता महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी हार भी स्वीकार कर ली है।
Election Result 2024: हरियाणा के नतीजे
इस बीच सबसे दिलचस्प स्थिति हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर देखनें मिल रही है। इसमें शुरुआत में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, बीजेपी ने रुझानों में बढ़त हासिल कर ली। दोपहर 12 बजे तक के नतीजों के अनुसार, बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
लेकिन इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बीजेपी और चुनाव आयोग प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नतीजे धीमे-धीमे अपडेट किए जा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखते हुए कहा,
“हरियाणा में चुनावी रुझानों को जानबूझकर धीमे किया जा रहा है, ताकि झूठी खबरों और अफवाहों का फायदा उठाया जा सके।”
Here is my letter to @ECISVEEP on the inordinate and unacceptable delay in updating trends in the Haryana assembly elections pic.twitter.com/Lvq747seTz
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 8, 2024
Result 2024: कांग्रेस vs बीजेपी
वहीं कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा,
“कांग्रेस हर बार अलग-अलग तरीके से रोने का काम करती है। कभी सुबह राहुल गांधी की तारीफ करती है, और अब चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही है। यह कांग्रेस का चुनावी प्रक्रिया पर ध्यान हटाने का तरीका है।”
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नतीजों को अपडेट न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का वोट शेयर बीजेपी से आगे है, और जल्द ही यह सीटों में तब्दील होगा। बीजेपी जिन प्रमुख सीटों पर आगे चल रही है उनमें कालका, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, गोहाना, और जिंद शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस अंबाला सिटी, नारायणगढ़, सिरसा, कैथल, और जुलाना जैसी सीटों पर आगे चल रही है।
इन दोनों राज्यों में हो रहे चुनावों के नतीजे बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह केवल राज्यों की सत्ता नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजनीति के समीकरणों को भी प्रभावित कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में आँकड़े बहुत कुछ बयाँ करते दिख रहे हैं, वहीं हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। आगे की तस्वीर क्या होगी, यह कहना अभी मुश्किल है, लेकिन जल्द स्थिति साफ होने वाली है।