Now Reading
Paracetamol समेत 50 से अधिक दवाएं क्वालिटी चेक में फेल, CDSCO रिपोर्ट में दावा

Paracetamol समेत 50 से अधिक दवाएं क्वालिटी चेक में फेल, CDSCO रिपोर्ट में दावा

  • पैरासिटामॉल समेत 50 से ज्यादा दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल.
  • CDSCO की नई नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी अलर्ट लिस्ट में ये दवाएं.

50 medicines including Paracetamol failed in quality check: सामान्य उपचारों के लिए बिना डॉक्टर की सलाह के आम लोगों द्वारा प्राय खाएं जाने वाली दवाईयों को लेकर केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में एक चौकाने वाला खुलासा किया है। सीडीएससीओ की रिपोर्ट के अनुसार बुखार में सामान्य तौर के लिए उपचार के लिए प्रयोग में ली जानी वाली पैरासिटामोल (Paracetamol) के साथ- साथ 50 के क़रीब मेडिसन क्वालिटी चेक में फेल (Quality Check Failed) हो गई हैं

बड़ी- बड़ी कम्पनियों की मेडिसिन क्वालिटी चेक में फेल

रिपोर्ट में  बताया गया है कि पैरासिटामोल (Paracetamol) , कैल्शियम (Calcium), विटामिन डी (Vitamin D), शुगर (Sugar) और ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) सहित कई ऐसी दवाइयां जो आमतौर में बिना डॉक्टर की पर्ची के बड़ी सहजता के मेडिकल स्टोर में मिल जाती है, वह क्वालिटी चेक में फेल (Quality Check Failed) हो गई हैं। इन दवाइयों को हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड (HAL), हेटेरो ड्रग्स, कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड और अल्केम लेबोरेट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों द्वारा बनाया जाता था।

रिपोर्ट के अनुसार जो मेडिसिन क्वालिटी चेक में फेल हो गई है, उनके नाम पल्मोसिल (सिल्डेनाफिल इंजेक्शन), पैंटोसिड (पैंटोप्राजोल टैबलेट आईपी), उर्सोकोल 300 (अर्सोडियोक्सीकोलिक एसिड गोलियां भारतीय फार्माकोपिया) के अलावा पेक्टिनेज, अल्फा गैलेक्टोसिडेज, लैक्टेज, बीटा-ग्लूकोनेज, सेल्युलेस, लाइपेज, ब्रोमेलैन, जाइलेनस, टेल्मा एच (टेल्मिसार्टन 40 मिलीग्राम और हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड 12.5 मिलीग्राम टैबलेट आईपी), डेफ्लाजाकोर्ट टैबलेट (डेफकोर्ट 6 टैबलेट) जैसी दवाएं टेस्ट में फेल हो गई।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

दवा कंपनियों ने बताया नकली दवाएं

भारत के ड्रग कंट्रोलर ने क्वालिटी टेस्ट में फेल होने वाली दवाओं की दो लिस्ट जारी की हैं। एक लिस्ट में 48 प्रसिद्ध दवाएं हैं, जबकि दूसरी लिस्ट में 5 और दवाओं के साथ-साथ टेस्ट में फेल होने वाली दवा कंपनियों के जवाब भी हैं। हालांकि, कंपनियों ने अपने जवाब में दवाओं की जिम्मेदारी लेने से इनकार करते (50 medicines including Paracetamol failed in quality check)  हुए कहा है कि वे नकली हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.