Site icon NewsNorth

बिहार के सरकारी स्कूलों में 6,000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

cbse-cancels-36-schools-affiliation-of-patna-zone

प्रतीकात्मक तस्वीर

Recruitment in government schools of Bihar: बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहें लोगों के लिए एक खुशखबरी है, राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में 6000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकालने जा रही हैं। जी हां! ये भर्तियां बिहार में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6,421 विद्यालय सहायकों की पदों मे होगी। इन पदों मे चयनित अभ्यर्थियों को मासिक वेतन के तौर में ₹16 हजार 500 पारिश्रमिक दिया जायेगा, जिसमें प्रतिवर्ष ₹500 वृद्धि की जायेगी।

मरणशील पद प्रत्यर्पित करते हुए नए पद सृजित

6,421 सहायकों की नई नियुक्ति पदों को सृजित किया गया है, ये पद राज्य के राजकीयकृत माध्यमिक-उच्च माध्यमिक एवं प्रोजेक्ट विद्यालयों में लिपिक एवं अनुसेवक के मरणशील पद प्रत्यर्पित करने के लिए हुए हैं। कैबिनेट (राज्य सरकार) से इसकी स्थिति पहले ही मिल चुकी थी, अब शिक्षा विभाग ने इनके पदसृजन की जानकारी सोमवार को महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) को भेज दी है।

बिहार के इन जिलों में नए पद हुए सृजित

बिहार के जिन जिलों में नए पदों को सृजित किया गया है उसमें पटना में 210, नालंदा में 149, भोजपुर में 147, बक्सर में 88, रोहतास में 166, कैमूर में 121, गया में 258, जहानाबाद में 59, अरवल में 33, नवादा में 142, औरंगाबाद में 140, मुजफ्फरपुर में 305, सीतामढ़ी में 184, शिवहर में 44, वैशाली में 232, पूर्वी चंपारण में 341, मधेपुरा में 131, पूर्णिया में 208, अररिया में 186, किशनगंज में 117, कटिहार में 202, भागलपुर में 174, बांका में 130, मुंगेर में 65, पश्चिमी चंपारण में 277, सारण में 240, सिवान में 226, गोपलगंज में 185

दरभंगा में 268, मधुबनी में 296, समस्तीपुर में 318, सहरसा में 121, सुपौल में 144,शेखपुरा में 36, लखीसराय में 75, जमुई में 130, खगड़िया में 96 एवं बेगूसराय जिले के लिए 177 पद सृजित किये गये हैं।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

वही दुसरी ओर बिहार विधान परिषद (BLCS) की ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए 18 सितंबर से दोबारा आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 27 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट blcsrecruitment.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए पहले 18 मार्च से लेकर 06 अप्रैल 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन अब दोबारा से एप्लिकेशन मांगे गए हैं।

Exit mobile version