Now Reading
Shankh Air: देश में शुरू होने जा रही नई एयरलाइन ‘शंख एयर’, सरकार ने दी मंजूरी

Shankh Air: देश में शुरू होने जा रही नई एयरलाइन ‘शंख एयर’, सरकार ने दी मंजूरी

  • नई एयरलाइन कंपनी शंख एयर को सरकार ने दी मंजूरी.
  • शंख एयर उत्तर प्रदेश की पहली शेड्यूल्ड एयरलाइन होगी.

Government approves new airline Shankha Air: भारतीय एविएशन मार्केट में एक नई एयरलाइन कंपनी की एंट्री होने जा रही है। जी हां! जानकारी के मुताबिक़, एविएशन मिनिस्ट्री ने देश की सबसे नई एयरलाइन- शंख एयर (Shankh Air Airlines) को ऑपरेशन शुरू करने की इजाजत दी है। हालांकि एयरलाइन- शंख एयर को शुरू होने के लिए एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए से मंजूरी (DGCA approval) मिलना बाकी हैं।

शंख एयर के चेयरमैन श्रवण कुमार विश्वकर्मा

भारत की बिल्कुल नई एयरलाइन कंपनी शंख एयर के चेयरमैन श्रवण कुमार विश्वकर्मा है। नई एयरलाइन सेवा शुरु करने जा रही एयरलाइन कंपनी महज 11 महीने पुरानी है, जो कि शंख एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के अड्रेस पर रजिस्टर है। इस नई एयरलाइन कंपनी का हब लखनऊ और नोएडा में होगा।

वही कंपनी की वेबसाइट के अनुसार एयरलाइन का लक्ष्य देश के प्रमुख शहरों को जोड़ना है। शुरुआती स्थानों में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रमुख शहरों जैसे लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर को शामिल करने का प्लान है। अपनी नई सेवाओं को लेकर एअरलाइन कंपनी का कहना है कि फिलहाल शंख एयर उन डोमेस्टिक रूट पर सेवाएं शुरू करेगी, जिसके लिए सबसे ज्यादा डिमांड है और जिस रूट पर बहुत कम ऑप्शन उपलब्ध हैं।

घरेलू फ्लाइट सेवाओं में इंडिगो का राज

भारत के सिविल एविएशन मार्केट पर फिलहाल इंडिगो और एयर इंडिया का राज है, इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 63 फीसदी हैं। यह देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है, वही दुसरी ओर एयर इंडिया भी टाटा ग्रुप (Tata Group) के पास आने के बाद तेजी से विस्तार कर रही है। वही दुसरी छोटी एयरलाइंस कंपनियों के हाल फिलहाल धीरे धीरे खराब होते जा रहें हैं।

See Also
controversy-playing-songs-at-the-time-of-azaan

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गो एयर (Go Air), किंगफिशर एयरलाइन्स (Kingfisher Airlines) और जेट एयरवेज (Jet Airways) जैसी एयरलाइंस कंपनिया बंद हो चुकी है, वही दुसरी तरफ स्पाइस जेट (SpiceJet) के सामने भी आर्थिक संकट चल रहा है। स्पाइस जेट का मार्केट शेयर भी 75 फीसदी कम होकर सिर्फ 2.3 फीसदी (Government approves new airline Shankha Air) रह गया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.