Now Reading
ICAI 2025: CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों का ऐलान

ICAI 2025: CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों का ऐलान

  • आईसीएआई ने सीए जनवरी सेशन एग्जाम के लिए जारी किया शेड्यूल.
  • फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा 12 से 18 जनवरी के बीच.
btech-mca-lucknow-university-counselling

ICAI 2025 exam dates announced: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा ICAI CA 2025 जनवरी परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं। ICAI के अनुसार इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा 11 जनवरी 2024 से तो वही सीए फाउंडेशन की परीक्षा 12 जनवरी से शुरू होगी, परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट icai.org में जाकर देखना होगा। वही नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षाओं का आयोजन 11 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक देश एवं विदेश में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा।

परीक्षाओं के लिए तिथियां हुई घोषित

आईसीएआई की ओर से फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा का आयोजन 12, 14, 16 और 18 जनवरी 2025 को किया जायेगा। इसके अलावा इंटरमीडिएट कोर्स एग्जाम ग्रुप-I के लिए परीक्षा 11, 13 और 15 जनवरी 2025 तक और ग्रुप- II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा।

फाउंडेशन कोर्स पेपर I और II दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। वहीं, पेपर 3 और 4 सभी दिनों में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इंटरमीडिएट कोर्स में, सभी पेपर सभी दिनों में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2024 से शुरू

फाउंडेशन परीक्षा के पेपर 3 और 4 में कोई एडवांस रीडिंग टाइम नहीं होगा, जबकि ऊपर बताए गए अन्य सभी पेपर/परीक्षाओं में 1.45 बजे (IST) से दोपहर 2 बजे (IST) तक 15 मिनट का एडवांस रीडिंग टाइम दिया जाएगा, आपकों बता दे, इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी और बिना किसी विलम्ब शुल्क के 23 नवंबर, 2024 को बंद होगी।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
jammu-kashmir-doda-army-crpf-vs-terrorist-encounter

इसके बाद अभ्यर्थी 26 नवंबर तक लेट फीस जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर पाएंगे। एप्लीकेशन फॉर्म किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसमें 27 से 29 नवंबर 2024 के बीच संशोधन किया जा सकेगा। इन परीक्षाओं के संबंध में एक बात बता दे, फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्रों के उत्तर देने के लिए अंग्रेजी/हिंदी माध्यम चुनने की अनुमति होगी, बाकी अन्य सूचना या जानकारियों के लिए आधिकारिक (ICAI 2025 exam dates announced)  वेबसाइट में विजिट करें।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.