Site icon NewsNorth

UP Board Exam 2025: कक्षा 9 से 12 तक के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि फिर बढ़ी

UP Board Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) ने परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है, इसके साथ-साथ परीक्षा शुल्क के साथ छात्र-छात्राओं के विवरण ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर कर दी गई है। शासन के उप सचिव संजय कुमार की ओर से 12 सितंबर को जारी आदेश के अनुसार सत्र 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कक्षा- 9 और कक्षा-11 के परीक्षार्थियों को 20 सितंबर तक पंजीकरण करना होगा। हालांकि इस दौरान छात्रों को 100 रुपये विलंब शुल्क अधिक चुकाने होंगे।

10 अक्टूबर तक अपलोड होगी अंतिम सूची

इसके पूर्व छात्रों के लिए आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी, लेकिन कई छात्रों द्वारा तय समय सीमा में आवदेन करने से वंचित रहने की वजह को समझते हुए यूपी बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया है। अब छात्रों को 20 सितंबर तक का समय दिया गया है, वह ₹100 विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर पायेंगे। इसके बाद उन्हें अपनी व्यक्तिगत छात्र संबंधित जानकारी सबमिट ऑनलाइन अपलोड करने के लिए 25 सितंबर, 2024 का समय होगा।

छात्रों द्वारा अपलोड की गई जानकारी को स्कूल द्वारा 26 सितंबर तक सत्यापन किया जाएगा, जबकि 01 अक्टूबर, 2024 (दोपहर 12:00 बजे तक) तक प्रधानाचार्य द्वारा ऑनलाइन सुधार की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। वहीं, 10 अक्टूबर, 2024 तक अंतिम सूची अपलोड की जाएगी। इसके साथ ही कक्षा नौ व 11 के परीक्षा शुल्क समेत विद्यार्थियों के विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 से बढ़ाकर 20 सितंबर कर दी गई है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

गौरतलब हो, यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा शुल्क भी तय कर दिया गया है. हाईस्कूल संस्थागत परीक्षार्थी के लिए परीक्षा शुल्क 500.75 रुपये और इंटरमीडिएट संस्थागत परीक्षार्थी के लिए 600.75 रुपये तय किया गया है. वहीं, हाईस्कूल व्यक्तिगत (प्राइवेट स्टूडेंट) का परीक्षा शुल्क 706 रुपये और इंटरमीडिएट व्यक्तिगत का परीक्षा शुल्क 806 रुपये निर्धारित किया गया है।

 

Exit mobile version