Site icon NewsNorth

GUJCET 2025: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल हुआ जारी, 23 मार्च को परीक्षा

btech-mca-lucknow-university-counselling

GUJCET 2025 schedule released : गुजरात स्कूल शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2025 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है, ऐसे में जो भी अभ्यार्थी GUJCET में भाग लेना चाहते है, यह ख़बर उनके बड़े काम आने वाली है।

जी हां! GSEB द्वारा घोषित शेड्यूल में GUJCET परीक्षा का आयोजन 23 मार्च 2025 को किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर शुरू होगी। जो भी अभ्यार्थी आवेदन करना चाहता है, वह आधिकारिक वेबसाइट में नज़र बनाए रखें।

GUJCET 2025 के एडमिट कार्ड मार्च में

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, गुजरात स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से 23 मार्च, 2025 को GUJCET 2025 की परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवार अगले साल 25 जनवरी से 25 फरवरी तक GUJCET 2025 एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे, बोर्ड मार्च के महीने में GUJCET 2025 के एडमिट कार्ड जारी करेगा।

जानकारी के लिए बता दे, गुजरात सीईटी यानी गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) परीक्षा, इंजीनियरिंग और फार्मेसी जैसे कोर्स में दाखिले के लिए होती है। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए गुजरात के कॉलेजों (Gujarat College) में दाखिला मिलता है। जिसके चलते हर साल 12 वी पास लाखों बच्चें (GUJCET 2025 schedule released) गुजरात सीईटी परीक्षा में भाग लेते हैं।

350 रुपये परीक्षा शुल्क

17 साल से अधिक उम्र के 12 वी पास बच्चों को इस परीक्षा के माध्यम से गुजरात में इंजीनियरिंग और फार्मेसी जैसे कोर्स के कॉलेजों में दाखिला दिया जाता हैं। परीक्षा के लिए वही 12 वी पास अभ्यार्थी योग्यता रखता हैं, जिसने 12वीं कक्षा में मैथ्स और फिजिक्स (कंपलसरी विषय) पढ़ रखा हो। वहीं अन्य विषय में कंप्यूटर, बायोलॉजी और केमिस्ट्री जैसे विषय पढ़ा हो। अभ्यार्थी को इस प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एक आवेदन करना होता है।

जिसका शुल्क सभी कैंडिडेट्स को 350 रुपये चुकाने होंगे वहीं लेट फीस के साथ शुल्क 1550 रुपये निर्धारित किया गया है।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, GUJCET 2025 की इस प्रतियोगी परीक्षा में जो सिलेबस होता है, उसमें 11वीं और 12वीं कक्षा के विषयों को शामिल किया जाता है, इसके लिए गुजरात राज्य शिक्षा बोर्ड इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए सिलेबस की रूपरेखा तैयार करता है। जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के प्रमुख विषय होते हैं, इसके अतिरिक्त, सिलेबस में बायोलॉजी के विषय भी शामिल होंगे।

 

Exit mobile version