Site icon NewsNorth

मधुमक्खियों की मदद से घुसपैठ रोकेंगे BSF के जवान, चल रही है ट्रेनिंग

manipur-violence-2-crpf-soldiers-martyred-in-kuki-militants-attack

BSF soldiers will stop infiltration with the help of bees: बांग्लादेश से होने वाली अवैध घुसपैठ रोकने के लिए बीएसएफ के जवान एक ख़ास ट्रेनिग ले रहे है, जिसकी मदद से आने वाले समय में अवैध घुसपैठ को रोकने में काफ़ी मदद मिलने वाली है।

जी हां! न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते, सीमा सुरक्षा बल के 10-12 जवानों का एक ग्रुप एक खास ब्रीफिंग में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कादीपुर गांव में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ पर खड़े हुए थे, इन बीएसएफ के जवानों के हाथ में हथियारों की जगह मधुमक्खियों के बचने के लिए जालीदार सूट में सिर से पांव तक ढके हुए थे।

ये एक प्रकार की खास ट्रेनिंग का हिस्सा था, बीएसएफ के जवान बॉर्डर मधुमक्खियों को पालने की कला सीख रहें है, इनका उपयोग बॉर्डर सुरक्षा और अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए किया जायेगा।

भारत के 46 किमी बॉर्डर एरिए में मधुमक्खी के बक्से

लकड़ी और जाली से बना एक तरह के बॉक्स में मधुमक्खियों को पाला जा रहा है, इन बॉक्स को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 32वीं बटालियन, जो 46 किलोमीटर तक के बॉर्डर की हिफाजत करती है उनके द्वारा बॉर्डर की सीमा में लगा दिया गया हैं। ख़ासकर ऐसे बॉक्स फ़िलहाल भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर में लगाए गए है। बीएसएफ के एक अधिकारी के अनुसार, ऐसा करने से इस डर से कि मधुमक्खियों से परेशान ना हो, तस्कर और घुसपैठियों ने इस रास्ते से आना छोड़ दिया है। यही वजह है कि सीमा पार से घुसपैठियों के आने की घटनाएं लगभग शून्य हो गई हैं, जो कभी रोजमर्रा की बात हुआ करती थी।

2023 में मधुमक्खी पालन हुआ शुरू

मधुमक्खी पालन की योजना सरकार की वाइब्रेंट विलेज पहल के बैनर तले एक साल से भी कम समय पहले नवंबर 2023 में शुरु किया गया था, फिर तस्करों और घुसपैठियों को दूर रखने के लिए उपाय ढूंढते समय इन्हें बाड़ पर लटकाने का विचार बीएसएफ के 32वीं बटालियन के प्रमुख कमांडेंट सुजीत कुमार मन में आया और आज उनका ये विचार वाकई काम आ रहा है, घुसपैठियों की समस्या बॉर्डर क्षेत्र में कम हुई हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

32वीं बटालियन के कमांडेंट ने बताया अब इस कार्य को अन्य यूनिट के सदस्य भी सीख रहे है, इससे अवैध गतिविधियों को रोकने के साथ साथ बीएसएफ के जवानों के बाद रिटायर होने के बाद (BSF soldiers will stop infiltration with the help of bees) मधुमक्खी पालन की एक एक्स्ट्रा स्किल होगी।

 

Exit mobile version