SDM angry at the complaining female journalist in Amethi: उत्तरप्रदेश का अमेठी जिला एक ऐसा क्षेत्र है, जो देश में हमेशा ही चर्चाओं में बना रहता है। कांग्रेस का गढ़ कहें जानें वाले लोकसभा क्षेत्र में जब राहुल गांधी हार जातें है और एक नई सी महिला उम्मीदवार स्मृति ईरानी चुनाव जीतकर राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी को झटका देती है। इसका उन्हें ईनाम भी मिलता है, उन्हें मोदी कैबिनेट में केन्द्रीय मंत्री का दर्जा मिल जाता है।
लेकिन ठीक अगले चुनाव में उनकी कांग्रेस के एक आम कार्यकर्ता से चुनाव में हार वह भी केंद्रीय मंत्री रहते फिर अमेठी सुर्खियों में आ जाता है, कहने का तात्पर्य है अमेठी के लोग और नेता हमेशा सुर्खियों में रहना जानते हैं।
अब अमेठी की सुर्खियों में एक वाकया और जुड़ गया है, दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें अमेठी की एक महिला पत्रकार ने एसडीएम के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। महिला पत्रकार ने अपनी जमीन के ऊपर अवैध कब्जे को लेकर एसडीएम के मौखिक आदेश को बताया है।
महिला पत्रकार का एसडीएम के ऊपर आरोप
न्यूज चैनल की महिला पत्रकार ने मुसाफिरखाना एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी गांव में पैतृक जमीन है, जिस पर एसडीएम के मौखिक आदेश पर सुलतान थाना पुलिस ने अवैध कब्जा करवा दिया है। पिछले 2 माह से मेरी मां एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन आज तक एसडीएम ने कोई काईवाई नहीं की है।
अमेठी में एक महिला पत्रकार SDM मुसाफिरखाना के दफ्तर में अपने मकान पर दबंग द्वारा किए गए कब्जे की शिकायत लेकर गई थी।
उसने जब SDM साहिबा से उनके द्वारा दिए गए मौखिक आदेश पर मकान पर हुए कब्जे की बात कही तो साहिबा भड़क उठीं और बोलीं, “मैं आपका काम नही कर पाऊंगी, मेरा मूड खराब हो… pic.twitter.com/thxYOtzwyE
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 4, 2024
महिला पत्रकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि, वह जब अपनी शिकायत लेकर एसडीएम ऑफिस में एसडीएम प्रीति तिवारी के सामने प्रस्तुत हुई तब एसडीएम ने उन्हे कार्यालय से बाहर निकलवा दिया और गुस्से में कहा कि मैं आपका काम नहीं कर पाऊंगी। मेरा मूड खराब है। पीड़ित महिला पत्रकार एक न्यूज चैनल की पत्रकार बताई जा रही है।
क्या है मामला?
पूरा मामला मुसाफिरखाना तहसील अंतर्गत हारिमऊ के गायिमऊ गांव का है। जहा एक निजी न्यूज चैनल की महिला पत्रकार ने एसडीएम मुसाफिरखाना पर मौखिक रूप से आदेश देकर उनकी जमीन में कब्जा करवाने का आरोप लगाया है।
लोकतंत्र का चौथा स्तंभ।
जब बात अपनी पर आ जाये।
अमेठी में SDM प्रीती तिवारी जी के मूड ख़राब होने पर,
जब लखनऊ से आयी एक महिला पत्रकार का मूड ख़राब हो गया। pic.twitter.com/M1PggCbmcb
— Vineet kumar (@vineetspeaks) September 3, 2024
इस संबंध में जब वह एसडीएम से अपनी शिकायत करने पहुंची तब उन्हें महिला एसडीएम अधिकारी ने ऑफिस से बाहर निकलवा दिया।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम ऑफिस में उनकी कोई सुनने वाला नही हैं। वही जब इस मामलें में जब महिला एसडीएम से कथित आरोप को लेकर जानकारी चाही गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया है। मामले में अब तक SDM की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया या सफाई (SDM angry at the complaining female journalist in Amethi) सामने आने की सूचना नहीं है।