Site icon NewsNorth

UBI: यूनियन बैंक में निकली अप्रेंटिस भर्ती, कुल 500 पद, मिलेंगे ₹15 हजार प्रति माह

haryana-private-job-reservation-law-gurugram

Union Bank apprentice recruitment: बैंको में लम्बे समय से वेकेंसी का इंतजार कर रहें युवाओं के लिए खुशखबरी है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बैंक में अपरेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है, जो भी बेरोजगार युवक और युवतियां बैंक में अपरेंटिस के पदों में आवेदन देना चाहते है, वह आवेदन करने की लास्ट डेट 17 सितंबर 2024 से पूर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इन राज्यों में निकली अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां

इस भर्ती अभियान के माध्यम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस के 500 पद भरे जाएंगे, अपरेंटिस के पदों के लिए भारत के 25 राज्यों में भर्ती निकली। सबसे अधिक अपरेंटिस के पदों मे भर्ती आंधप्रदेश (50),  गुजरात में 56, कर्नाटक में 40, केरल में 22, यूपी में 61, पदों मे निकाली गई है, इस अपरेंटिसशिप कार्यकाल एक वर्ष का होगा।

अपरेंटिस के पदों के लिए योग्यता

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ आवेदक की उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष, एससी व एसटी को 5 वर्ष और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थी को 10 वर्ष की छूट दी गई है। UBI ने इस पदों के लिए आवेदन शुल्क सभी आवेदकों के लिए ₹500 रखी हैं।

इसके साथ ही आवेदक जिस भी राज्य के पदों के लिए आवेदन कर रहा हो, उसे उस राज्य की स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान हो।

कैसे होगा चयन?

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा में 100 नंबरों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे,  एग्जाम सीटीबी मोड में होगा और समय 120 मिनट का होगा। एग्जाम में सफल कैंडिडेट को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

आवेदक ऐसे करें आवेदन

 

 

See Also

 

 

 

Exit mobile version