Now Reading
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का हुआ ऐलान, ‘ऋषभ शेट्टी’ ने जीता ‘बेस्ट ऐक्टर’

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का हुआ ऐलान, ‘ऋषभ शेट्टी’ ने जीता ‘बेस्ट ऐक्टर’

  • कांतारा के लिए Rishab Shetty बेस्ट एक्टर.
  • मनोज बाजपेयी को मिला स्पेशल मेंशन.

70th National Film Awards announced: शुक्रवार, 16 अगस्त को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स यानी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की इस घोषणा में दक्षिण भारती फिल्मों से लेकर गुजराती और असम फिल्मों ने अपना दबदबा बनाया वही इस बार हिंदी फिल्मों ने थोड़ा निराश किया।

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस बार 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए पुरस्कार दिये जाएंगे। बेस्ट एक्टर श्रेणी में कन्नड़ फिल्म कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी विजेता रहे, जबकि मलयालम फिल्म आट्टम को बेस्ट फीचर फिल्म चुना गया।

बेस्ट एक्टर के लिए इन अभिनेताओं में थी टक्कर

बेस्ट एक्टर की कैटिगरी में ऋषभ शेट्टी, मनोज बाजपेयी और ममूटी के बीच कड़ी टक्कर दिखी। जहा ऋषभ शेट्टी ने अपने अन्य प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया।

हिंदी सिनेमा की बात करें तो मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर अपनी अदाकारी का दम दिखाया और गुलमोहर के लिए स्पेशल मेंशन अवॉर्ड हासिल किया। वहीं, गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म घोषित किया गया। यह फिल्म 2022 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। रणबीर कपूर स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है।

बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन- तिरूचित्रमबलम बेस्ट एक्ट्रेस- मानसी पारेख- कछ एक्सप्रेस (गुजराती फिल्म) बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता-ऊंचाई बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पवन राज मल्होत्रा- फौजा (हरियाणवी फिल्म) बेस्ट फिल्म क्रिटिक- दीपक दुआ बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई) बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- प्रमोद कुमार- फौजा (हरियाणवी फिल्म) बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- केजीएफ 2 बेस्टि एनिमेशन- ब्रह्मास्त्र 1- धर्मा बेस्ट डायलॉग्स- गुलमोहर को मिला इनके अलावा भी अन्य श्रेणी में भी अवॉर्ड वितरित किए गए।

See Also
bihar-niyojit-teachers-exam-for-state-employee-status

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

बेस्ट फिल्म क्रिटिक- दीपक दुआ

अपनी खास शैली से फिल्मों की समीक्षा करने वाले फिल्म क्रिटिक्स दीपक दुआ को भी 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट फ़िल्म क्रिटिक्स के अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्होंने अपनी यह उपलब्धि अपने शुभचिंतकों के साथ साझा की। आपकों बता दे, दीपक दुआ 1993 से फिल्म–पत्रकारिता में सक्रिय है, वह विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल आदि के लिए सिनेमा व पर्यटन विषयों पर नियमित स्तंभकार के साथ- साथ ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ के सदस्य भी हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.