Site icon NewsNorth

Made By Google: नई Pixel 9 Series हुई लॉन्च, ये हैं फीचर्स व भारत में कीमत

google-pixel-9-series-launched-in-india-know-features-and-price

Credit: Google

Google Pixel 9 Series Launched in India: टेक दिग्गज गूगल ने अपने लेटेस्ट ‘Made By Google’ एवेंट में Pixel 9 Series से पर्दा उठा दिया है। सुंदर पिचाई के नेतृत्व वाली Google ने अपनी इस नई Series में 4 स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिसमें Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, और Pixel 9 Pro Fold शामिल हैं। Google के ये नए फोन तमाम खूबियों के साथ ही साथ इस बार विशेष AI फीचर्स से भी लैस किए गए हैं। कंपनी ने अपने ही AI मॉडल Gemini का खास इस्तेमाल किया है।

आइए देखते हैं कि Google के ये नए स्मार्टफोन किस प्रकार खास हैं और भारत के लिहाज से इनकी खूबियों और कीमतों के बारे में भी जानते हैं;

Google Pixel 9 Series Launched in India

Pixel 9

शुरुआत करते हैं Pixel 9 से जो इस सीरीज़ का सबसे किफ़ायती और एक बेस वेरिएंट है। इसमें 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है।  इसमें Tensor G4 Processor के साथ ही साथ टाइटन M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर भी मौजूद है। फोन में 50MP का वाइड लेंस और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस कैमरा मिलता है। फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग व वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

Pixel 9 Pro

Pixel 9 Pro में आपको 6.3-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा रहा है।, जो 1280 x 2856 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखनें को मिलता है, जो 48MP के टेलीफोटो लेंसके साथ पेश किया गया है। फोन में 4,700mAh की बैटरी है और 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 16GB RAM और 128GB से लेकर 1TB तक के स्टोरेज विकल्प उपलब्ध हैं।

Credit: Google

Pixel 9 Pro XL

Pixel 9 Pro XL में 6.8-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है। इसमें भी वही ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है। लेकिन इसमें बैटरी बड़ी दी जा रही है, जो 5,060mAh की है, और 30 मिनट में 70 प्रतिशत तक चार्ज होने के दावे के साथ पेश की गई है। इतना ही नहीं बल्कि फोन में आपको 16GB RAM और 128GB से लेकर 1TB तक के स्टोरेज विकल्प दिया जा रहा है।

Pixel 9 Pro Fold

Pixel 9 Pro Fold में 6.3-इंच का कवर डिस्प्ले और 8-इंच का सुपर एक्टुआ फ्लेक्स – इनर डिस्प्ले देखनें को मिलता है। वैसे दोनों ही डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। फोन में 48MP का वाइड कैमरा, 10.5MP का अल्ट्रावाइड लेंस, और 10.8MP का टेलीफोटो सेंसर  है। पर इसकी बैटरी 4,650mAh की है। लेकिन ये 45W फास्ट चार्जिंग और Qi-सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Pixel 9 Series की India में कीमत और उपलब्धता

गूगल के इस नए स्मार्टफोन Pixel 9 सीरीज की कीमत भारत में इस प्रकार है:

Pixel 9 (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) =₹79,999 से शुरू

See Also

Pixel 9 Pro (16GB RAM + 256GB स्टोरेज) = ₹1,09,999

Pixel 9 Pro XL (16GB RAM + 256GB स्टोरेज) = ₹1,24,999

Pixel 9 Pro Fold लगभग ₹1,72,999

ये स्मार्टफोन Flipkart से लेकर Croma, Reliance Digital समेत अन्य तमाम ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL के प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो गए हैं और ये 22 अगस्त से उपलब्ध रहेंगें। वहीं Pixel 9 Pro और Pixel Fold सितंबर में बिक्री के लिए आएंगे। हालाँकि कंपनी की ओर से अब तक कोई तय तारीख़ का ऐलान नहीं किया गया है।

Exit mobile version