Now Reading
दिल्ली विश्वविद्यालय में ECA और खेल कोटे के लिए 12 अगस्त से ट्रायल शुरू

दिल्ली विश्वविद्यालय में ECA और खेल कोटे के लिए 12 अगस्त से ट्रायल शुरू

  • दिल्ली विश्विद्यालय में प्रदर्शन आधारित कार्यक्रमों एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटी और खेल कोटे के लिए सोमवार से ट्रायल शुरू.
  • शुक्रवार 9 अगस्त तक प्रोगाम पसंद वाले कॉलेज की तिथि बढ़ी.

Trial for ECA and sports quota in Delhi University: 1922 से स्थापित भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली विश्विद्यालय में प्रदर्शन आधारित कार्यक्रमों ECA ( एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटी) और खेल कोटे के लिए सोमवार (12 अगस्त 2024) को ट्रायल शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। विश्विद्यालय प्रशासन ने इसी के अनुसार छात्रों से तैयार रहने की बात कही हैं।

विश्विद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में नियमित रूप से संस्था की वेबसाइट में नजर बनाए रखने की हिदायत दी है, जिससे छात्र संबंधित विषय की सूचना आने में चुके न। विश्विद्यालय के मुताबिक, बीए (H) संगीत, bsc शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, बीएससी (PE, HERS) बैचलर ऑफ फाइन आर्ट अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों और खेल सुपरन्यूमेररी कोटा के लिए परीक्षण 12 अगस्त सोमवार के दिन हो सकते है।

शुक्रवार 9 अगस्त तक प्रोगाम पसंद वाले कॉलेज की तिथि बढ़ी

विश्विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रोगाम कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रेफरेंस (पसंद) भरने की अंतिम तिथि शुक्रवार 9 अगस्त रात 11:59 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार पहला चरण पूरा कर चुके है, उन्हे दूसरा चरण पूरा करने के लिए अपना डैशबोर्ड में लोगों करना होगा। वही प्रवेश में कोटे का आवंटन चाहे वह सीडब्ल्यू, ईसीए, खेल, पीएमएस सिक्किम नामांकित, दिल्ली विश्वविद्यालय वार्ड कोटा के सुपरन्यूमेररी कोटा के लिए आवंटन तीसरे चरण के लिए किया जायेगा। तीसरे चरण का आवंटनों के कार्यक्रम बाद में घोषित किए जाएंग।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

गौरतलब हो, पिछले साल स्पोर्ट ट्रायल के दौरान छात्रों से बैडमिंटन के लिए योनेक्स एएस-शटल काक, बेसबाल के लिए क्राउन सुपर प्लस 450 सी, शतरंज के लिए शतरंज बोर्ड और शतरंज क्लाक, क्रिकेट के लिए सोनेक्स टेस्ट सिलेक्शन बाल, हाकी के लिए एस्ट्रो टर्फ हाकी बाल, साफ्टबाल के लिए चैंपियन सुपर 530सी, स्कैवेश के लिए डनलप यलो डाट बाल, शूटिंग के लिए शूटिंग वेपन, गोलिया और पैलेट लाने होंगे। टेबल टेनिस के लिए टीटीएफआइ या आईटीटीएफ से सत्यापित प्लास्टिक बाल लानी होगी। टेनिस के लिए विल्सन बाल सामग्री लाने के लिए कहा गया था, ऐसा संभव हो इस बार भी इन खेलों के लिए उक्त (Trial for ECA and sports quota in Delhi University)  सामग्री छात्रों से ही लाने के लिए कहा जाएं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.