Now Reading
बांग्लादेश में 20 से अधिक नेताओं की हत्या; थम नहीं रहा उपद्रवियों का आतंक

बांग्लादेश में 20 से अधिक नेताओं की हत्या; थम नहीं रहा उपद्रवियों का आतंक

  • बांग्लादेश में प्रदर्शन के नाम पर उपद्रवियों का आतंक
  • नेताओं समेत अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत
bangladesh-violence-mass-murders-happening-in-ongoing-riots

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफ़े और देश छोड़ने के बाद से हालात और बुरे होते जा रहे हैं। प्रदर्शन की आड़ में उपद्रवियों ने खुलेआम आतंक मचा कर रखा है। विभिन्न जगहों से लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इस बीच देश के तमाम हिस्सों से अवामी लीग और उसके सहयोगी दलों के 20 से अधिक नेताओं व परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी गई है। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके शव भी बरामद किए गए हैं, जिससे इसकी पुष्टि हो जाती है।

कई खबरें यह भी बताती हैं कि शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से देश में अराजकता चरम पर पहुँच चुकी है। प्रधानमंत्री के देश छोड़ने के बाद से बांग्लादेश में हिंसा के चलते 150 से अधिक लोगों की मौत होने की खबरें सामने आ रही हैं। अकेले सतखीरा में हुए हमलों और हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे जा चुके हैं।

Bangladesh Violence & Crisis

इतना ही नहीं बल्कि अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों को आग लगाई जा रही है, उनकी संपत्तियों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। खुद प्रधानमंत्री आवास तक इससे अछूता नहीं रह सका। इतना ही नहीं बल्कि उपद्रवियों ने अवामी लीग के एक नेता के होटल में भी आग लगा दी, जिससे वहां मौजूद 24 लोग जिंदा जल गए।

जी हाँ! बांग्लादेश में उपद्रवियों का आतंक हो गया है कि सोमवार देर रात भीड़ ने जोशोर जिले में जिला अवामी लीग के महासचिव शाहीन चक्कलदर के जाबिर इंटरनेशनल होटल को आग के हवाले कर दिया। इसके चलते 24 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाले अधिकांश लोग होटल में ठहरे थे।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

वहीं कोमिला में भी उग्र भीड़ के हमलों में लगभग 11 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि अशोकतला में पूर्व पार्षद मोहम्मद शाह आलम के तीन मंजिला मकान को भी उपद्रवियों ने आग लगा दी, जिसमें 6 लोग जलकर मारे गए।

See Also
spain-introduces-paid-climate-leave-for-workers-amid-flood

इसके अलावा सदर और नालडांगा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद शफीकुल इस्लाम शिमुल के घर पर भी ऐसे ही 4 लोगों की हत्या की खबर है। पार्टी के अन्य तमाम नेताओं के घरों में भी तोड़फोड़ व आगज़नी की खबरें आ रही हैं। इस बीच ऐसा लगता है कि बांग्लादेश की सेना फिलहाल उपद्रवियों को क़ाबू कर पाने में नाकाम साबित हो रही है। भारत समेत तमाम देशों को बांग्लादेश में रह रहे अपने नागरिकों की फ़िक्र है। खासकर सामने आ रही कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां भीड़ हिंदू परिवारों को भी निशाना बना रही है।

ऐसे में तमाम देशों की मांग है कि जल्द से जल्द बांग्लादेश में सेना अंतरिम सरकार का गठन करे और जवाबदेही तय की जाए। फिलहाल के लिए यह माना जा रहा है कि अंतरिम सरकार के नेतृत्व की जिम्मेदारी नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री डॉ. मोहम्मद युनूस को सौंपा जाना लगभग तय हो चुका है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.