Now Reading
पीएम उदय योजना के तहत दिल्ली में 23,800 से अधिक लोगों को संपत्तियों पर मिला मालिकाना हक

पीएम उदय योजना के तहत दिल्ली में 23,800 से अधिक लोगों को संपत्तियों पर मिला मालिकाना हक

  • पीएम-यूडीएवाई के तहत दिल्ली में इस साल 16 जुलाई तक 23,811 लोगों को संपत्तियों पर मालिकाना हक मिला.
  • आवासीय व शहरी मामलों के राज्यमंत्री टोखन साहू ने एक सवाल के जवाब में दी जानकारी.
New RERA Rules Delhi Government

PM Uday Yojana scheme Delhi: केंद्र सरकार ने 2019 में दिल्ली में अवैध कलोनी में  रहने वाले नागरिकों को उनकी संपति मालिकाना हक़ देने के लिए बिल पास किया था, संसद में बिल पास होने के बाद केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिल्ली में अवैध कच्चे मकानों में रहने वाले नागरिकों को स्थाई मालिकाना देने के लिए पीएम उदय योजना की शुरुआत करते हुए, दिल्ली के ऐसे समस्त नागरिकों से जो बिना अनुमति के कच्चे मकानों में अवैध रूप से रह रहे थे, उन्हें उस भूमि के मालिकाना हक़ देने के लिए आवेदन मांगे थे।

बजट सत्र 2024 में संसद में पीएम उदय योजना के माध्यम से कितने लोगों को मालिकाना हक़ मिला है, इसको लेकर सरकार से प्रश्न किया गया था, जिसके जवाब में केंद्रीय शहरी और आवास राज्य मंत्री तोखन साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि, अब तक दिल्ली में अवैध रूप से अनाधिकृत कॉलोनियों के 23800 से अधिक लोगों को अपनी जमीन का मालिकाना हक़ प्राप्त हो चुका है।

अनधिकृत कालोनियों के रहवासियों के 1,22,729 आवेदन

2019 में अनधिकृत कालोनियों के रहवासियों के लिए उनकी जमीन के मालिकाना हक़ देने के लिए योजना की शुरुआत के बाद से अब तक (जुलाई 2024) दिल्ली के अवैध कालोनियों से 1,22,729 आवेदन सरकार के पास पहुंचे थे, जिसमें से 23800 से अधिक लोगों को अपनी जमीन का मालिकाना हक़ प्राप्त हो चुका है।

दिल्ली में 1731 अनधिकृत कालोनियां

केंद्र सरकार ने लबें समय से अनधिकृत रूप से कालोनियों में रह रहें नागरिकों के लिए पीएम उदय योजना की शुरुआत की थी, जिसमें दिल्ली की करीब 1731 आवासीय कालोनियों के अनधिकृत रहवासियों को उनकी जमीन का स्थाई मालिकाना देने के लिए योजना तैयार की गई थी, आपकों बता दे, 1731 आवासीय कालोनियों में करीब 8 लाख  संपति अनधिकृत रूप से मौजूद है।

See Also
First budget of the new government of MP

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

एक अन्य प्रश्न के जवाब में तोखन साहू ने कहा कि डीडीए ने बताया है कि पिछले पांच सालों  के दौरान शहरी विकास निधि (यूडीएफ) के तहत स्वीकृत अपनी परियोजनाओं के लिए ₹2,173.81 करोड़ की राशि वितरित की (PM Uday Yojana scheme Delhi)  गई है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.