Site icon NewsNorth

Apple ने घटाई iPhones की कीमतें, करीब 6,000 तक सस्ते हुए फोन

iphone-15-and-iphone-14-both-will-get-usb-c-port

Apple reduced the prices of iPhones: पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024 में मोबाईल पार्ट्स और इलैक्ट्रिक गैजेट में सीमा शुल्क में 15% तक कटौती करने की घोषणा की थी। जिसका असर अब मोबाइल फ़ोन इंडस्ट्री में नज़र आने लगा है, मोबाइल फ़ोन कंपनियों ने अपने फ़ोन और उत्पादों की कीमतों मे कटौती करना शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, इसकी शुरुआत दिग्गज टेक कंपनी IPhone निर्माता कंपनी Apple की ओर से की गई है। Apple ने अपने मोबाईल सेट्स की कीमतों मे 3 से लेकर 6 हजार रूपए तक की कटौती की है।

भारत में Apple की कीमतों मे 3-6 प्रतिशत की कटौती

सीमा शुल्क 15 फीसदी की कटौती के बाद मोबाईल फोन निर्माता कंपनी Apple ने भारतीय बाजार में आईफोन मॉडल की कीमतों में 3-4% की कटौती की है जिसके बाद आईफोन की कीमतों में 5,100 रुपये से लेकर 6,000 रुपये तक की कटौती हुई है। Apple कंपनी के द्वारा आईफोन की कीमतों मे कटौती करने की उक्त जानकारी इकॉनोमिक्स टाइम्स की हालिया रिपोर्ट में दी गई है।

प्रो मॉडल की कीमतों मे भी कटौती

कंपनी ने अपने प्रो मॉडल की कीमतों मे कटौती की है, ऐसा पहली बार हुआ है, जब कंपनी ने अपने प्रो मॉडल की कीमतों मे कटौती की है। आमतौर पर कंपनी प्रो मॉडल की नई पीढ़ी के लॉन्च होने के बाद प्रो मॉडल को बंद कर देती है। आईफोन की कीमतों मे कटौती के बाद आईफोन 13, 14 और 15 सहित सही बेस मॉडल 3,000 रुपये तक सस्ते होंगे, जबकि आईफोन SE 2,300 रुपये तक सस्ता होगा।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, भारत में फिलहाल आयात किए फोन पर 18% और 22% सीमा शुल्क लगता है, जबकि भारत में बने फोन पर 18% जीएसटी नहीं लगता है। एपल की बात करें तो भारत में बिकने वाले एपल के 99% फोन मेड इन इंडिया होते हैं। ऐपल ने वर्ष 2017 में आईफोन एसई के साथ भारत में आईफोन का निर्माण शुरू किया था। कंपनी इस समय भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और अब आईफोन 13 सहित अपने कुछ सबसे उन्नत आईफोन बनाती है। इसके भारत के दो मैन्यूफैक्चरिंग पार्टनर- फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के प्लांट काम कर रहे हैं, पेगाट्रॉन इसका तीसरा पार्टनर है।

Exit mobile version