Site icon NewsNorth

भारत के इस गांव में लोगों ने कमला हैरिस के सपोर्ट में लगाए पोस्टर, सामने आए वीडियो

Kamala Harris support in India

image credit: Kamala Harris X Account

Kamala Harris support in India: अमेरिका में इस साल चुनाव होने है, चुनावों के लिए वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के चुनाव न लड़ने और कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के  उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए समर्थन की घोषणा के बाद अमेरिका की वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव लडना लगभग तय माना जा रहा है, हालांकि पार्टी के ओर से इस बात की अबतक आधिकारिक तौर में घोषणा नही की गई है।

लेकिन भारतीय अफ्रीकी मूल की अमेरिकी राजनीतिज्ञ को लेकर अमेरिका सहित भारत में भी समर्थन और प्यार प्राप्त हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार भारत के तमिलनाडु राज्य में कमला हैरिस के समर्थन में पोस्टर लगाएं गए है।

तमिलनाडु के थुलसेंड्रापुरम में जश्न का माहौल

अमेरिकी राष्ट्रपति के उम्मीदवार के तौर में कमला हैरिस का नाम समाने आने के बाद भारत के तमिलनाडु के थुलसेंड्रापुरम ग्राम में जश्न का माहौल देखा गया है, गांव में कमला हैरिस के समर्थन में तिरुवरूर जिले के थुलसेंड्रापुरम गांव में उनके लिए कई पोस्टर लगाए गए है। ग्राम में उनके समर्थक और लोगों में हर्ष का माहौल देखा गया है, पोस्टर और उनके समर्थन के लिए ग्रामवासियों की खुशी के पीछे तमिलनाडु के थुलसेंड्रापुरम ग्राम अमेरिकी की वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पैतृक गांव होना बताया जा रहा है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई की X अकाउंट में की गई एक पोस्ट के अनुसार,

“अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने को लेकर हो रहे समर्थन के बीच तिरुवरूर जिले में उनके पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पोस्टर लगाए गए।”

पहले भी कमला हैरिस की उपलब्धियों में मन चुका जश्न

अमेरिकी राजनीतिज्ञ कमला हैरिस के द्वारा पूर्व में अर्जित समस्त उपलब्धियों को लेकर भी गांव के लोगों ने भव्य जश्न मनाया था। जानकारी के अनुसार, कमला हैरिस के नाना का गांव तमिलनाडु का थुलसेंड्रापुरम है, यहां कमला हैरिस की माता का जन्म भूमि रही है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

कमला के नाना राजनीति के क्षेत्र से जुड़े थे, वो थुलसेंड्रापुरम गांव के निवासी हैं, उनके नाना का नाम पीवी गोपालन, जो कि पूर्व राजनयिक हैं। ऐसे में कमला हैरिस की तमाम (Kamala Harris support in India)  उपलब्धियों को गांव के लोग बेहद गर्व के साथ उत्सव मानते है।

Exit mobile version