Site icon NewsNorth

UPSC चेयरपर्सन मनोज सोनी ने कार्यकाल खत्म होने के 5 साल पहले ही दिया इस्तीफा

UPSC-chairperson-Manoj-Soni-resigns-.jpeg

image credit: upsc official website

UPSC chairperson Manoj Soni resigns: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करके 2023 में आईएएस अधिकारी बनी पूजा खेड़कर की वजह से चर्चाओं में बना यूपीएससी अब एक और अन्य वजह से सुर्खियों में आ चुका है।

जी हां! बीते कुछ हफ्तों से पुणे की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर के विवादों के बीच आज एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने देश में कई लोगों को चौकाया है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के चेयरपर्सन ने अचानक अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। इस्तीफे देने की वजह उन्होंने अपनी व्यक्तिगत कारणों को बताया है।

मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 तक

यूपीएससी चेयरपर्सन के रूप में मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 तक था, लेकिन उन्होंने अपने पद से 5 वर्ष पूर्व ही इस्तीफा दे दिया है। UPSC ( संघ लोक सेवा आयोग) में उनकी यात्रा यूपीएससी सदस्य के तौर में 2017 में शुरू हुई थी, जहां उन्हें 16 मई 2023 में यूपीएससी चेयरपर्सन के तौर में शपथ लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उनका कार्यकाल 5 वर्षो तक था, लेकिन उन्होंने 14 महीनों के भीतर ही अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। हालांकि उनका इस्तीफा अब तक मंजूर नहीं हुआ है, जानकारी के अनुसार उन्होंने अपना इस्तीफा एक महीने पहले से दिया हुआ है।

देश के सबसे युवा कुलपति के रूप में ले चुके शपथ

डॉ. मनोज सोनी सबसे कम उम्र के वाइस चांसलर (VC) बने थे। 2005 में यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा में सबसे कम उम्र के वाइस चांसलर बने थे। अंतरराष्ट्रीय संबंध अध्ययन में विशेषज्ञता के साथ राजनीति विज्ञान के विद्वान डॉ. मनोज सोनी ने 1991 से 2016 के बीच सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू), वल्लभ विद्यानगर में अंतरराष्ट्रीय संबंध पढ़ाया है। डॉ मनोज सोनी ने  2015 तक गुजरात सरकार द्वारा स्थापित विश्विद्यालय डॉ बाबा साहेब आंबेडकर मुक्त विश्विद्यालय का कुलपति के रूप में दो वर्षो का कार्यकाल भी पूरा किया था।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

पूजा खेड़कर विवाद से न जोड़ा जाएं

इस्तीफ़े की बात मीडिया में सामने आने के बाद यूपीएससी चेयरपर्सन डॉ मनोज सोनी ने एक बयान जारी किया है, उन्होंने कहा

See Also

‘मेरा इस्तीफा किसी भी तरह से महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के विवादों और आरोपों से जुड़ा नहीं है।’

वे इस्तीफे के बाद सामाजिक और (UPSC chairperson Manoj Soni resigns) धार्मिक कामों पर ध्यान देंगे।

Exit mobile version