Site icon NewsNorth

जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, बीते आठ दिनों में दूसरी बार

google-launches-android-earthquake-alerts-in-india

📷 Credits: Google

Earthquake Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में पिछले दो हफ्तों में आज फिर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, बीते दिनों जम्मू कश्मीर के बारामुला में भूकम्प के झटको के बाद आज 20 जुलाई 2024 को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को पांच बजकर 34 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर उत्तर में अक्षांश 32.29 और पूर्व में देशांतर 76.67 में था।

भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला, लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलकर एकत्र होने लगे, हालांकि अब तक मिली जानकारी के अनुसार किसी भी प्रकार के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।

बीते 8 दिनों में दूसरी बार झटके हुए महसूस

अभी हाल ही में पिछले दिनों 12 जुलाई 2024 को भी जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र बारामूला में जमीन से 10 किलोमीटर भीतर रहा था रिक्टर स्केल पर जम्मू कश्मीर में आए इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। ऐसे में एक बार फिर से अचानक आएं भूकंप के झटकों ने लोगों को चिंता में डाला है। बीते 8 दिनों में दो बार भूकंप के झटके महसूस होने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।

गौरतलब हो, भूकंप आने के पीछे की वजह पृथ्वी के भीतर मौजूद प्लेटों का आपस में टकराना है। हमारी पृथ्वी के अंदर सात प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती हैं। जब ये आपस में टकराती हैं, तब फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

जिसकी वजह से सतह के कोने मुड़ जाते हैं और वहां दबाव बनने लगता है। ऐसी स्थिति में प्लेट के टूटने के बाद ऊर्जा पैदा होती है, जो बाहर निकलने के लिए रास्ता ढूंढती है। जिसकी वजह से धरती हिलने लगती है, और लोगों को भूकम्प के (Earthquake Jammu and Kashmir) झटके महसूस होते है।

Exit mobile version