Google to slash Maps Platform pricing in India: Google ने भारतीय डेवलपर्स के लिए एक बड़ा तोहफ़ा पेश करते हुए Maps Platform की कीमतों को कम करने का ऐलान किया है। कंपनी आगामी 1 अगस्त, 2024 से Google Maps Platform की कीमतों में 70% तक की कटौती करने जा रही है। ऐसे में यह नई कीमतें भारतीय डेवलपर्स के लिए लोकेशन-बेस्ड सॉल्यूशंस बनाने की प्रक्रिया को अधिक किफ़ायती व आसान बना सकती है।
Google के मुताबिक, कंपनी का मकसद भारत में लोकेशन-बेस्ड डेवलपमेंट को बढ़ावा देना है और इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। इतना ही नहीं बल्कि Google ने Open Network for Digital Commerce (ONDC) के साथ भी साझेदारी की है और इसके तहत डेवलपर्स इसका इस्तेमाल करेंगे, उन्हें सीमित समय के लिए अतिरिक्त छूट का भी लाभ दिया जा सकता है। ऐसे में Google Maps Platform के कुछ API पर कुल 90% तक की छूट मिल सकती है।
Google to slash Maps Platform pricing in India
आपको बता दें, Google ने यह घोषणा 17 जुलाई को आयोजित किए गए Google I/O Connect Bengaluru डेवलपर इवेंट के दौरान की। क़ीमतों को कम करने के साथ ही भारतीय ग्राहकों से भुगतान करेंसी को US डॉलर के बजाय भारतीय रुपये (INR) में किए जाने का भी ऐलान किया गया। आपको बता दें, अब तक भारत के ग्राहकों को भी US डॉलर में चार्ज किया जाता था।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
वर्तमान में Google Maps Platform पर Geocoding API की कीमत 100,000 मासिक अनुरोधों के लिए $5.00 प्रति 1,000 अनुरोध है। लेकिन 1 अगस्त के बाद नई क़ीमतों के अनुसार भारतीय ग्राहकों के लिए Geocoding की कीमत 5,000,000 मासिक अनुरोधों के लिए $1.50 प्रति 1,000 अनुरोध हो जाएगी।
इस नई घोषणा के तहत Google का मानना है कि कीमतों में कमी से भारत में डेवलपर्स के लिए Google Maps Platform अधिक किफ़ायती बन जाएगा और वह देश में लोकेशन-बेस्ड समाधानों को लेकर नई प्रयोग कर सकेंगे।
वैसे यह साफ़ कर दें कि Google द्वारा तय की गई ये नई कीमतें सिर्फ उन्हीं भारतीय ग्राहकों के लिए लागू होंगी जिनका अधिकांश उपयोग भारत में होता है और जिनकी बिलिंग भी देश में ही होती है। ग्राहक इन मानकों को पूरा कर रहे हैं या नहीं, Google इसकी निगरानी करेगा।
इस बीच 1 अगस्त से सभी नए भारतीय ग्राहकों को INR में बिल अदा कर सकने की सहूलियत मिलेगी। वहीं मजूदा ग्राहक INR में चार्ज किए जाने का विकल्प चुन सकते हैं, या चाहें तो US डॉलर में ही पेमेंट करना जारी रख सकते हैं। आपको बता दें, डेवलपर्स Google Maps Platform और Google Cloud के लिए एक ही बिलिंग अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Ola Maps वजह?
वैसे दिलचस्प यह है कि Google की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कुछ ही दिनों पहले Ola के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने डेवलपर्स को उनकी मैपिंग जरूरतों के लिए स्वदेशी विकल्प Ola Maps को अपनाने का अनुरोध किया था। बता दें Ola Maps को लेकर एक वर्ष के लिए मुफ्त एक्सेस की भी पेशकश की जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि Ola ने खुद भी Google के साथ करार खत्म करते हुए अपने ऐप्स पर Ola Maps का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।