Elderly man wearing dhoti barred from entering mall: बेंगलूर से एक बेहद असंवेदनशील खबर सामने आई है, जहां एक मॉल के गार्ड ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को मॉल में इसलिए नही घुसने दिया कि उसने जो कपड़े पहने थे वह धोती और कुर्ता था।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब चारों ओर से मॉल प्रबंधक और गार्ड की आलोचना हो रही है।
बेंगलुरु में धोती पहने किसान को मॉल में नहीं मिली एंट्री. किसानों ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद सुरक्षा कर्मी ने माफी मांगी. #Bengaluru | #Mall | #SecurityGaurd | #Farmer pic.twitter.com/FpeWOjSxXm
— NDTV India (@ndtvindia) July 17, 2024
जानकारी के अनुसार, बेंगलुरू में एक बुजुर्ग किसान मंगलवार शाम को जीटी मॉल में फिल्म देखने के लिए निकला था, वह जैसे ही मॉल के गेट में अंदर जाने के लिए आगे बढ़ा, मॉल के गेट में खड़े सुरक्षा गार्ड ने उसे अंदर जानें से रोक दिया। गार्ड ने अधेड़ किसान को धोती पहनने के मॉल में एंट्री नहीं दी।
मॉल के मेंजेमंट का रिफ्रेंस
मॉल में धोती पहने अधेड़ किसान को अंदर एंट्री न दिए जानें को लेकर किसान से सुरक्षा गार्ड ने कहा कि, मैनेजमेंट किसी को धोती में अंदर आने की इजाजत नहीं देता है और यदि वह मॉल में जाना चाहते हैं तो उन्हें पैंट्स पहन कर आना चाहिए।
सोशल मीडिया में आलोचना के बाद माफ़ी
घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसके बाद किसान और उसके बेटे के समर्थन में कई लोग सामने आए, बढ़ते विवाद को देखते हुए मॉल के गार्ड ने अपने व्यवहार को लेकर किसान और उसके पुत्र से माफ़ी मांग ली है। इस बीच किसान यूनियन भी घटना को लेकर सामने आई, जिनके द्वारा मॉल के सामने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, हाल में एक ऐसी ही घटना मेट्रो ट्रेन में हुई थी,जहा सिर पर बड़ा सा बोरा रखे एक किसान को बेंगलुरु के राजाजीनगर स्टेशन पर एक अधिकारी ने उसके “गंदे” कपड़ों के कारण मेट्रो ट्रेन में चढ़ने से रोक दिया था। जिसके (Elderly man wearing dhoti barred from entering mall) बाद बढ़ते विवाद के बाद अधिकारी ने माफी मांगी थी।