Now Reading
रियासी, नौशेरा, कठुआ और अब डोडा, जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकी घटना?

रियासी, नौशेरा, कठुआ और अब डोडा, जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकी घटना?

  • डोडा में आतंकियों से बीती रात से मुठभेड़ जारी
  • सेना के अधिकारी समेत 4 जवान शहीद
jammu-kashmir-doda-army-crpf-vs-terrorist-encounter

Jammu Kashmir Doda Army CRPF Terrorist Encounter: जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में अचानक इज़ाफा देखनें को मिल रहा है। पिछले कुछ महीने में ही एक के बाद एक तमाम आतंकवादी घटनायें देखनें को मिली हैं। शुरुआत करें जून के शुरुआती हफ्ते में जम्मू के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हुए आतंकी हमले से तो अब तक उसके बाद कई बड़ी घटनायें देखनें को मिली हैं।

असल में जम्मू के रियासी में आतंकवादियो ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला बोल दिया था, जिसके बाद बस खाई में जा गिरी थी और 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद जुलाई के हफ्ते में कठुआ क्षेत्र में आतंकवादियो ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाकर अचानक उनपर हमला कर दिया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए।

इसके कुछ ही दिन बाद नौशेरा में आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश किए जाने की खबर सामने आई, लेकिन सेना के जवानों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया। और आज डोडा से ताजा मामला सामने आ रहा है, जहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भारी मुठभेड़ होने की खबर है। सामने निकल कर आ रही जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में सेना के 4 जवान शहीद हो गए, वहीं एक पुलिसकर्मी के भी शहीद होने की जानकारी सामने आई है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

देखा जाए तो लगभग मात्र 1 महीने के भीतर ही आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर से 5 से 6 बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। इन घटनाओं में सेना के कई जवान शहीद हो गए और कई आम नागरिकों की भी मौत हो गई।

Rahul Gandhi On Doda Army Terrorist Encounter

इसको लेकर अब विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज की डोडा की घटना में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए, सरकार की गलत नीतियों की आलोचना की और इन नीतियों को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट करके लिखा, “आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”

See Also
indians-lost-rs-120-crore-in-digital-arrest-scam-in-january-april-2024

उन्होंने आगे कहा, ‘एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है। लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं। भाजपा की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं। हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।’

आज ही घटना

जानकारी के मुताबिक, जम्मू संभाग के डोडा जिले में सोमवार रात से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि 1 पुलिस के जवान भी कार्यवाई के दौरान शहीद हो गए। इस ऑपरेशन को सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम अंजाम द्वारा चलाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों द्वारा देसा वन क्षेत्र में एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान ही आतंकवादियों ने जवानों पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं। इसके जवाब में जवानों ने भी कार्यवाई की और मुठभेड़ शुरू हुई।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.