Site icon NewsNorth

‘केदारनाथ से गायब हुआ 228 किलो सोना’, अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने लगाया गंभीर आरोप

Gold missing from Kedarnath

image credit: Swami Avimukteshwaranand Saraswati FACEBOOK ACCOUNT

Gold missing from Kedarnath : मुंबई में मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Avimukteshwaranand Saraswati) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शादी समारोह में मिलने और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद वह सुर्खियों में है।

दरअसल बीते दिनों ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित अनंत अंबानी के शादी समारोह में शामिल हुए थे, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे मिलकर आशीर्वाद मांगा था।

अब इस वाकया को लेकर जब उनसे मीडिया ने सवाल किया तो ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि,

“वो मेरे पास आए और प्रणाण किया. हमारा जो नियम है हमने उन्हें आशीर्वाद दिया। नरेंद्र मोदी हमारे दुश्मन थोड़े हैं, हम उनके हितैषी हैं, हमेशा उनका हित चाहते हैं। जब उनसे कोई गलती होती है हम उसको लेकर बोलते हैं।”

केदारनाथ से गायब हुआ 228 किलो सोना

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए अपने बयान में कहा कि, केदारनाथ मंदिर में सोना का घोटाला हुआ है। उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के प्रश्न में कहा कि,

“केदारनाथ में सोने का घोटाला हुआ है, उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता है?” उन्होंने पूछा, “वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ का निर्माण कराया जाएगा. फिर एक घोटाला होगा।”

See Also

दरअसल मीडिया को बाइट देते हुए जब ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से दिल्ली में प्रतीकात्मक केदार नाथ धाम बनाए जानें को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि, शिवपुराण में द्वादश ज्योतिर्लिंग का उल्लेख है, जो ज्योतिलिंग जहा स्थित है, उसका पता भी वही बताया गया है। केदार धाम को दिल्ली में बनाए जानें की अनिधाकर चेष्टा है। मंदिर बनाकर सिर्फ घोटाला किया जा रहा है।

पिछले दिनों मुंबई पहुंचे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मुकेश अंबानी के परिवार के शादी समारोह मे शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी उनकी मुलाकात हुई थी, जहा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आशीर्वाद दिया था। मुंबई में ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शिवसेना उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे के निवास भी पहुंचे थे, जहा उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के परिवार को आर्शीवाद दिया था।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

बता दे, ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद केंद्र की मोदी सरकार मुखर आलोचक में एक संत रहे है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी अंबानी परिवार (Gold missing from Kedarnath) की शादी में उनकी भेंट देशभर मे खूब सुर्खियां बटोरी थी।

Exit mobile version