WhatsApp Chat Translation Feature: हम अक्सर कहते आए हैं कि WhatsApp की व्यापक लोकप्रियता के पीछे एक बड़ी वह है इसका लगातार नए-नए फीचर्स पेश करते रहना। इसी क्रम में अब Meta के मालिकाना हक वाली यह कंपनी एक नया शानदार फीचर पेश करने जा रही है। इस नए फीचर के तहत WhatsApp पर यूजर्स को चैट के साथ ही साथ ट्रांसलेशन का भी विकल्प मिल सकेगा।
जी हाँ! सामने आ रही जानकारी के अनुसार, WhatsApp चैट में मिलने वाली ये ट्रांसलेशन सुविधा मुख्य रूप से Google की लाइव ट्रांसलेशन टेक्नोलॉजी की मदद से काम करेगी। इसका खुलासा WhatsApp के आगामी फीचर्स पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की एक हालिया रिपोर्ट में हो सका है।
WhatsApp Chat Translation Feature
दिलचस्प यह है कि रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp अपने चैट पर लाइव ट्रांसलेशन के लिए ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग का इस्तेमाल करेगा। इसकी मदद से यूजर्स को और भी शानदार अनुभव मिल सकेगा। फिलहाल यह फीचर्स अभी भी विकास के चरण में है और कंपनी आगामी अपडेट के तहत इसे पेश कर सकती है। इस फीचर की झलक WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.15.8 में मिली है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
माना जा रहा है कि फिलहाल टेस्टिंग के लिहाज से इसे चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस नए लाइव ट्रांसलेशन फीचर के तहत टेक्स्ट या डेटा को किसी क्लाउड सर्वर पर नहीं भेजा जाएगा, बल्कि इसकी बजाए टेक्स्ट या डेटा को डिवाइस पर ही स्टोर किया जाएगा। ऐसे में ट्रांसलेशन को लेकर स्पीड और प्राइवेसी दोनों बेहतर होने का दावा किया जा सकता है।
यह भी सामने आया है कि WhatsApp के इस संभावित ट्रांसलेशन फीचर के तहत शुरू में सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं को सपोर्ट किया जाएगा, लेकिन धीरे-धीरे इसको व्यापक रूप देते हुए अन्य भारतीय व विदेशी भाषाओं का सपोर्ट भी जोड़ा जाता रहेगा। लेकिन इस फीचर के इस्तेमाल के लिए उपयोगकर्ताओं को अपने डिवाइस में लैंग्वेज पैक् डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी।
खास ये है कि ट्रांसलेशन WhatsApp चैट बॉक्स के भीतर ही हो जाएगा और यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी प्लेटफ़ॉर्म पर रीडायरेक्ट नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट में इस फीचर से जुड़ी कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर की गई है, जिसके इसके काम करने के तरीके का थोड़ा अंदाज़ा मिलता है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.15.9: what’s new?
WhatsApp is working on a feature to translate all chat messages, and it will be available in a future update!https://t.co/Nz2qabck6K pic.twitter.com/EPD9DRPyo1
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 12, 2024
ऐसा बताया जा रहा है कि उपयोगकर्ता जिस भी मैसेज को ट्रांसलेट करना चाहते हैं, उन्हें उस मैसेज पर लॉन्ग-टैप करना पड़ेगा, जिसके बाद उनके सामने स्क्रीन पर Translate का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करके वह टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकेंगे। अब देखना यह है कि यह फीचर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सार्वजनिक रूप से कब तक रोलआउट किया जाता है।