Site icon NewsNorth

OPPO Reno 12 5G सीरीज भारत में लॉन्च, AI फीचर्स के साथ ये है कीमत?

OPPO Reno 12 5G Features & Price

image credit: OPPO official website

OPPO Reno 12 5G Features & Price: भारतीय बाजार में बजट सेगमेंट की लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक Oppo ने आज देश में अपना नया OPPO Reno 12 5G सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है। कंपनी द्वारा पेश किया गई यह सीरीज 5G फोन विकल्प में पेश किया गया है, जो बाजार में पहले से मौजूद अन्य तमाम ब्रांड्स के विकल्पों को कड़ी टक्कर दे सकता है।

50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo फ़ोन की यह नई सीरिज कुछ बेहतरीन फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं रेनो 12 सीरीज के फीचर्स और कीमत के बारे में…

OPPO Reno 12 5G Features

कंपनी ने भारत में  OPPO Reno 12 5G सीरीज के तहत दो वेरिएंट फोन प्रस्तुत किया है। मोबाइल कंपनी ने OPPO Reno 12 5G और OPPO Reno 12 Pro 5G नाम से दो स्मार्टफ़ोन भारतीय मार्केट में पेश किया है। इसमें दोनों ही स्मार्टफ़ोन एंड्रॉइड 14 (Android 14) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हुए देखे जायेंगे।

OPPO Reno 12 5G और OPPO Reno 12 Pro 5G के डिस्प्ले स्क्रीन की बात की जाएं तो कंपनी इसमें 6.7 इंच का कर्व्ड इनफिनिटी व्यू FHD+ AMOLED डिस्प्ले प्रदान कर रही है, जो रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ आयेंगे। कंपनी दोनों ही नए स्मार्टफ़ोन में  AI फीचर प्रदान कर रही है, जिसकी सहायता से यूजर्स  AI Writer, AI Recording Summary और AI Eraser 2.0, AI Clear Face ka उपयोग कर पाएंगे।

कैमरा और बैटरी

कंपनी ने दोनों ही फोन में 5,000mAh की लॉन्ग टाइम बैटरी दी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टविटी के लिए कंपनी स्मार्टफ़ोन में 5G, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, Galileo, QZSS जैसे स्पेक्स दिए गए है।

OPPO Reno 12 5G सीरीज में कैमरा प्रेमियों और फ़ोटो लवर्स के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन, 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। OPPO Reno 12 5G सीरीज के दोनों फोनों के कैमरे में सिर्फ़ सेंसर का फर्क दिया गया है।

जहां OPPO Reno 12 5G में Sony LYT-600 सेंसर दिया गया है, जबकि OPPO Reno 12 Pro 5G में कंपनी Sony IMX890 लेंस प्रदान कर रही है। सेल्फी कैमरे के तौर में प्रो वर्जन में 50 MP तो वही Reno 12 5G में सिर्फ 32 MP का कैमरा कम्पनी के ओर से फोन में दिया गया है।

See Also

कीमत और उपलब्धता

OPPO Reno 12 5G सीरीज के दोनों ही फोन की सेल अलग अलग दिनों में शुरू की जायेगी, जहां OPPO Reno 12 5G फ़ोन भारतीय बाजार में 25 जुलाई 2024 से 8GB+256GB स्टोरेज के साथ ₹32,999 में उपभोक्ताओं के लिए उपल्ब्ध किया जायेगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

तो वही इसके प्रो वर्जन OPPO Reno 12 5G Pro को खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को 18 जुलाई से ही सेल के माध्यम से मिलना शुरू हो जायेगा।  कंपनी ने (OPPO Reno 12 5G Features & Price)  OPPO Reno 12 5G Pro के 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल को ₹36,999  और 12GB+512GB स्टोरेज की कीमत ₹40,999 रखी है।

Exit mobile version