Now Reading
दिल्ली मेट्रो: टिकटिंग सुविधा में होने जा रहे कुछ बड़े बदलाव? मिलेगा QR सिस्टम का ये फायदा?

दिल्ली मेट्रो: टिकटिंग सुविधा में होने जा रहे कुछ बड़े बदलाव? मिलेगा QR सिस्टम का ये फायदा?

  • दिल्ली मेट्रो द्वारा QR CODE आधारित टिकट प्रणाली का बीटा संस्करण लॉन्च किया.
  • यात्री 120 दिन पूर्व भी अपनी मेट्रो ट्रेन यात्रा की टिकट बुक कर पायेंगे.
you-can-use-one-same-card-for-noida-metro-and-delhi-metro

QR CODE ticket facility in Delhi Metro: भारत सरकार की वन इंडिया वन – टिकट पहल को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली मेट्रो ने QR CODE आधारित टिकट का बीटा संस्करण शुरू किया है। दिल्ली मेट्रो की इस नई सुविधा के बाद मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने वाले लाखों उपभोक्ताओं को अपनी मोबाइल फ़ोन की सहायता से टिकट बुक करने की सुविधा प्राप्त हो होगी।

इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुक करने का विकल्प प्रदान किया है।

IRCTC और CRIS से साझेदारी

दिल्ली मेट्रो की टिकट प्राप्त करने के लिए लंबे लंबे टिकिट काउंटर की लाइन से छुटकारा मिलने वाला है, दिल्ली मेट्रो के QR CODE आधारित टिकट प्रणाली लागू होने के बाद रेलवे सेवाओ की सहयोगी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से 120 दिन पहले ही टिकट को बुक किया जा सकेगा।

इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने आईआरसीटीसी (IRCTC) और सेंटल फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) के साथ समझौता किया है। जिसके बाद दिल्ली मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री आईआरटीसीटी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप में एंड्रॉयड वर्जन पर DMRC QR CODE की मदद से अपनी दिल्ली मेट्रो ट्रेन यात्रा की टिकट का बुक कर पायेंगे।

DMRC के अधिकारियों ने क्या कहा?

दिल्ली मेट्रो द्वारा QR CODE आधारित टिकट प्रणाली का बीटा संस्करण लॉन्च करने के बाद दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों की ओर से दिए गए बयान के अनुसार, बीटा संस्करण की सफलता के बाद जल्द इसका नियमित संस्करण लॉन्च किया जायेगा।

See Also
hindu-population-decreased-while-muslims-increased-in-india

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

अभी मेट्रो ट्रेन की केवल यात्रा के दिन का टिकट बुक किया जा सकता है, क्यूआर टिकट प्रणाली पूर्णता लागू होने के बाद यात्री 120 दिन पूर्व भी अपनी मेट्रो ट्रेन यात्रा की टिकिट (QR CODE ticket facility in Delhi Metro) बुक कर पायेंगे। इसके साथ यात्री अपनी बुकिंग हिस्ट्री की मदद से भी टिकट बुक कर पाएंगे साथ ही रद्द करने का विकल्प भी उन्हें मिलेगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.