Now Reading
कौन हैं IAS पूजा खेडकर? अचानक किन विवादों के चलते आईं सुर्खियों में, जानें यहाँ!

कौन हैं IAS पूजा खेडकर? अचानक किन विवादों के चलते आईं सुर्खियों में, जानें यहाँ!

  • पूजा खेड़कर का चयन यूपीएससी सिविल परीक्षा 2021 में सफलता के बाद हुआ.
  • पूजा खेड़कर ने 2021 सिविल सेवा परीक्षाओं में 841 वी रैंक हासिल की थी.

IAS Pooja Khedkar Controversy: महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस डॉ. पूजा खेडकर इन दिनों चर्चा में हैं। उन्हें पुणे से वाशिम ट्रांसफर कर दिया है। यह आदेश प्रशासन को उनके खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद आया है। पूजा खेड़कर का चयन यूपीएससी सिविल परीक्षा 2021 के एग्जाम सफल करने के बाद हुआ था, पूजा ने 2021 सिविल सेवा परीक्षाओं में 841 वी रैंक हासिल की थी, फिर भी उन्हें आईएएस बनने का मौका मिला था।

चूंकि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा के दौरान हलफनामा दायर कर दावा किया था कि वह मानसिक रूप से दिव्यांग हैं और उन्हें आंखों की भी परेशानी है। इसके अतरिक्त उन्होंने खुद को ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर स्टेटस के लिए पात्र बताया था, जबकि आईएएस पूजा खेडकर के पिता की संपत्ति को देखते हुए उनके ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर स्टेटस को लेकर भी सवाल खड़े किए गए है।

मेडिकल जांच नही करवाने को लेकर खड़ा हुआ विवाद

कोर्ट ने जुलाई से सितंबर 2022 के बीच 4 बार उनकी मेडिकल जांच निर्धारित की। वह चारों बार उपस्थित नहीं हुईं। ट्राइब्यूनल ने उन्हें राहत नहीं दी। पूजा को अब तक यूपीएससी द्वारा छह बार मेडिकल जांच कराएं जाने को नोटिस जारी किया जा चुका है, जिसमें उन्होंने शामिल होने से इनकार किया गया। एक बार 22 अगस्त को उनकी एक मेडिकल जांच हुई, लेकिन 2 सितंबर को फिर से एमआरआई जांच के लिए वे नहीं पहुंची। पूजा खेडकर ने एक बाहरी केंद्र से एमआरआई कराकर उसकी रिपोर्ट यूपीएससी को सौंपी, जिसे संघ लोक सेवा आयोग ने अस्वीकार कर दिया था।

लेकिन इस बीच फिर ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद उनकी  पुणे में बतौर प्रोबेशन आईएएस अधिकारी नियुक्ति की गई यह अभी तक अस्पष्ट है।

लग्जरी लाइफ स्टाइल और मनमानी का लगा आरोप

आईएएस पूजा खेडकर पर पुणे में बतौर प्रोबेशन आईएएस अधिकारी रहते हुए सत्ता के दुरुपयोग का आरोप है। उन्होंने पुणे में बतौर प्रोबेशन आईएएस अधिकारी के तौर में कई ऐसे कार्यों को अंजाम दिया, जिसको लेकर उनकी आलोचना के साथ शिकायते भी की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक़, उनके ऊपर निजी ऑडी कार का इस्तेमाल करने और उस पर लाल बत्ती लगाकर घूमने के आरोप है। इसके साथ ही एक आधिकारिक कार, आवास, ऑफिस रूम और अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग उनके द्वारा की गई थी जबकि ये सब सुविधा प्रोबेशन आईएएस अधिकारी को नहीं दिए जाते है।

See Also

उनके ऊपर यह भी आरोप लगा है कि एडिश्नल कलेक्टर के छुट्टी पर रहने के दौरान आईएएस पूजा खेडकर ने उनके चेंबर पर कब्जा कर लिया और वहां अपनी नेमप्लेट लगा दी। इन सब आरोपों को लेकर उनकी शिकायत पुणे कलेक्टर ने राज्य के मुख्य सचिव को की है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, पूजा खेड़कर की परिवारिक पृष्टभूमि काफ़ी अधिक संपन्न और मजबूत है। उनके दादा और पिता दोनों प्रशानिक सेवा में रहे है, उनकी माता अहमदनगर जिले की भालगांव से सरपंच है। कृषि भूमि सहित आईएएस पूजा खेड़कर करोड़ो रुपए की मालकिन है। उनकी लग्जरी मांग और लाइफ (IAS Pooja Khedkar Controversy)  स्टाइल लेकर वह चर्चाओं में बनी हुई है। इस बीच उन्हे पुणे से वाशिम स्थांतरण करने के बाद एक बार फिर वह चर्चाओ में आ गई है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.