Site icon NewsNorth

Mercenary Spyware Attacks: भारत में Apple ने iPhone यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी

apple-sets-up-first-rd-subsidiary-in-india

Apple iPhone Mercenary Spyware Attacks in India: टेक दिग्गज Apple एक बार फिर भारत में सुर्खियाँ बटोर रही है और वजह है iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया संभावित स्पाइवेयर का ख़तरा। जी हाँ! कंपनी ने खुद इस बारे में iPhone उपयोगकर्ताओं को चेतावनी जारी की है। पिछले कुछ समय में पहले से ही Pegasus व अन्य कथित अटैक को लेकर बढ़ते तनाव के बीच यह नई चेतावनी एक नया विवाद खड़ा कर सकती है।

असल में Apple ने भारत समेत लगभग 98 अन्य देशों के iPhone यूजर्स को Mercenary स्पाइवेयर अटैक के खतरे को लेकर आगाह करते हुए यह चेतावनी जारी की है। भारत में इसके पहले भी Apple ने ‘राज्य-प्रायोजित साइबर खतरों’ के संबंध में चेतावनियां जारी की थीं, जो एक बड़े राजनीतिक विवाद का कारण भी बन गई थीं।

Apple iPhone Mercenary Spyware Attacks in India

ऐसे में देखा जाए तो अप्रैल 2024 में 92 देशों में iPhone उपयोगकर्ताओं को भेजे गए इसी तरह के नोटिफिकेशन के बाद, यह 2024 में कंपनी का दूसरा अलर्ट है। बता दें, Apple ने 2021 से नियमित रूप से ये अलर्ट भेजना शुरूकर रखा है, जो लगभग 150 से अधिक देशों में उपयोगकर्ताओं तक पहुंच रखता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

नए अलर्ट या चेतावनी संदेश में Apple की ओर से स्पाइवेयर अटैक करने वालों की पहचान या या किसी विशिष्ट देशों का खुलासा नहीं किया गया। नए अलर्ट नोटिफ़िकेशन में लिखा है,

“Mercenary स्पाइवेयर हमले, जैसे कि NSO Group के पेगासस (Pegasus) का उपयोग करने वाले हमले, असाधारण रूप से दुर्लभऔर नियमित साइबर आपराधिक गतिविधि या उपभोक्ता मैलवेयर की तुलना में बहुत अधिक परिष्कृत होते हैं।”

“ऐसे अटैक की कीमत लाखों डॉलर हो सकती है और इन्हें व्यक्तिगत रूप से बहुत कम संख्या में लोगों के खिलाफ तैनात किया गया है, लेकिन टार्गेटिंग जारी है और इसका स्वरूप ग्लोबल है।”

See Also

आपको बता दें, ये अलर्ट नोटिफ़िकेशन भारत में भी कई Apple iPhone यूजर्स को प्राप्त हुए हैं। यह इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में देश के कई पत्रकारों और राजनेताओं को इसी तरह के अलर्ट नोटिफ़िकेशन भेजे थे। इसके बाद मानवाधिकार संगठन, एमनेस्टी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट में यह कहा गया था कि कुछ प्रमुख भारतीय पत्रकारों के iPhones में पेगासस पाया गया, जिसे एक आक्रामक स्पाइवेयर के रूप में जाना जाता है।

नए अलर्ट के तहत संभावित प्रभावित ग्राहकों के लिए Apple की चेतावनी में लिखा है, “Apple को पता चला है कि आपको एक Mercenary स्पाइवेयर हमले द्वारा टार्गेट किया जा रहा है जो आपके Apple ID -xxx- से जुड़े iPhone को रिमोट तौर पर सेंध के प्रयास जैसा खतरा हो सकता है।”

ध्यान देने वाली बात ये भी है कि पिछली बार के विवाद को देखते हुए Apple ने इस बार अलर्ट नोटिफ़िकेशन के शब्दों को भी बदल दिया है। Apple ने इसे पहले इस्तेमाल किए गए शब्द “राज्य-प्रायोजित” हमलों के बजाय “Mercenary स्पाइवेयर हमलों” के रूप में संदर्भित किया है।

Exit mobile version