Swiss court sentenced Hinduja family: भारतीय मूल के ब्रिटेन के अरबपति परिवार हिंदुजा फैमिली के ऊपर अपने कर्मचारियों से शोषण करने का आरोप सिद्ध हो गया है, जिसके बाद स्थानीय कोर्ट ने परिवार के चार सदस्यों को जेल की सजा सुनाई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, स्विट्जरलैंड की कोर्ट में ब्रिटेन की सबसे अमीर फैमिली के सदस्यों के ऊपर 17 जून से मानव तस्करी के आरोप में ट्रायल चल रहा था, कोर्ट ने सभी पक्षों और सबूतों के आधार पर हिंदुजा फैमिली को मानव तस्करी के आरोपों को तो खारिज कर दिया पर हिंदुजा फैमिली के सदस्यों को जिनेवा स्थित अपने विला में घरेलू कर्मचारियों का शोषण करने का आरोपी पाया।
हिंदुजा फैमिली के चार सदस्यों को जेल की सजा
अपने घर में कर्मचारियों के शोषण के आरोप में कोर्ट ने प्रकाश हिंदुजा और उनकी पत्नी कमल को 4.5 साल की सजा सुनाई है, जबकि उनके बेटे अजय और उनकी पत्नी नम्रता को चार-चार साल की सजा सुनाई गई। हालांकि सजा और कोर्ट के फैसले के खिलाफी ऊपरी अदालत में अपील करने बात उनके वकील के द्वारा कही गई है।
A Swiss court sentenced four members of the Hinduja family to up to four and a half years in jail for exploiting domestic workers at their Geneva villa.
Read more: https://t.co/deU3hfyciI pic.twitter.com/Mw72LuGDyO
— The Times Of India (@timesofindia) June 21, 2024
शिकायकर्ता से हुआ समझौता
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार मानव तस्करी और यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहें हिंदुजा फैमिली का समझौता शिकायतकर्ता के साथ हो चुका था, पंरतु मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने मामला जारी रखा। हिंदुजा परिवार के ऊपर अपने कर्मचारियों के पासपोर्ट जब्त करने, स्विस फ्रैंक की जगह रुपयों में सैलेरी भुगतान, कर्मचारियों को विला से (Swiss court sentenced Hinduja family) बाहर न निकलने देने, कम सैलेरी में अधिक काम लेने के आरोप लगाए गए थे।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
कोर्ट में सजा सुनाए जाने के दौरान हिंदुजा परिवार के चारों सदस्य कोर्ट में मौजूद नहीं थे, सजा सुनाते वक्त जिनेवा की अदालत में उनके परिवार के बिजनेस प्रबंधक नजीब जियाजी मौजूद थे। कोर्ट ने मैनजर को भी 18 महीने की सजा सुनाई है।