Now Reading
लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से वीडियो कॉल पर पाकिस्तानी डॉन को दी ईद की बधाई? हुआ वायरल!

लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से वीडियो कॉल पर पाकिस्तानी डॉन को दी ईद की बधाई? हुआ वायरल!

  • गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का जेल से वीडियो वायरल.
  • अहमदाबाद के साबरमती जेल में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई सजा काट रहा है.

Lawrence Vishnoi wishes Eid to Pakistani don: राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का एक बार फिर जेल के अंदर से बनाया गया सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसके बाद एक बार लॉरेंस विश्नोई सुर्खियों में है।

इस बार गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई किसी को धमकी देने के लिए नही बल्कि ईद की बधाई देने के लिए सुर्खियों में है, दरअसल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अपने दुबई स्थित साथी और पाकिस्तानी डॉन शहजाद को वीडियो कॉल पर ईद की मुबारकबाद देते हुए नजर आ रहा है।

इस प्रकार जेल में कैद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के वीडियो संदेश में पाकिस्तान में बात करने का वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन को काफ़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा है।

वीडियो में पाकिस्तान डॉन से लॉरेंस ने की बात

वीडियो को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, पंरतु वीडियो में दिखाए गए दृश्य और बातें प्रशासन के ऊपर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रही है। आपकों बता दे पूर्व में भी लॉरेंस बिश्नोई ने अपना पहला इंटरव्यू भी जेल से ही दिया था, अब एक बार फिर इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं और प्रशासन एक बार फिर से घेरे में आ गया है।

 

See Also
ugc-net-new-or-re-exam-date-released

हत्या और वसूली के मामले में जेल में बंद

पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या करने के मामले में हत्या के कुछ घंटों बाद, मुख्य आरोपी गोल्डी बरार ने गोली चलाने की जिम्मेदारी ली, जिसने दावा किया कि उसने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया था। इसके अतरिक्त अभिनेता सलमान खान पर हमले के मामले को लेकर भी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के (Lawrence Vishnoi wishes Eid to Pakistani don)  ऊपर मामला दर्ज है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, हत्या के प्रयास के मामले में चार्जशीट दाखिल होने से पहले लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल साबरमती जेल में है, बिश्नोई अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद है, परंतु जेल में होने के बाद भी उसके लगातर वीडियो सामने आ रहे है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.