Now Reading
उत्तरकाशी: ट्रैकिंग दल के 22 सदस्य लापता, 4 की संभावित मौत

उत्तरकाशी: ट्रैकिंग दल के 22 सदस्य लापता, 4 की संभावित मौत

  • सहस्त्रताल ट्रैक पर गया 22 लोगों का दल ​लापता
  • प्रशासन की ओर से शुरू किया गया रेस्क्यू अभियान
uttarakhand-uttarkashi-22-member-trekking-team-missing

Uttarakhand Uttarkashi 22 Member Trekking Team Missing: उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। असल में टिहरी व उत्तरकाशी के बीच स्थित सहस्त्रताल ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए पहुंचा 22 सदस्यीय दल लापता बताया जा रहा है। इस दल में कनार्टक के 18 और महाराष्ट्र के 1 ट्रैकर्स शामिल थे, साथ ही इनके साथ 3 स्थानीय गाइड भी गए हुए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स में इनमें से 4 लोगों की संभावित मौत की भी खबर सामने आई है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रैकर्स का यह दल खराब मौसम के कारण रास्ता भटक गया होगा और मार्ग से भटकने के चलते यह संबंधित जगह में फंस गए हैं। फिलहाल इस संबंध में स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग व बचाव दल संबंधित टीमों को सूचित कर दिया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

Uttarkashi 22 Member Trekking Team Missing

रिपोर्ट के अनुसार उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, यह ट्रैकिंग दल 29 मई को सहस्त्र ताल की ट्रैकिंग पर निकला था और इन्हें 7 जून को वापस लौटना था, लेकिन संभावित तौर पर ख़राब मौसम के चलते यह असल मार्ग से भटक गए होंगे।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इस बीच सामने आ रही जानकारी के अनुसार, हिमालयन व्यू ट्रैकिंग एजेंसी, मनेरी की ओर से इनमें से 4 लोगों की मौत की आशंका भी जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन से एजेंसी द्वारा 14 लोगों को बचाने का अनुरोध किया है। इस खोजी अभियान के तहत प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

See Also
india-lifted-80-crore-people-out-of-poverty-by-smartphone-un

फिलहाल टिहरी सीमा पर 14,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित सहस्त्रताल ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए पहुँची टीम में से 4 लोगों की संभावित मौत के पीछे अत्यधिक ठंड जैसी वजहों की अटकलें लगाई जा रही है। अभी तक प्रशासन की ओर से लापता लोगों को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है और बचाव अभियान अभी भी जारी है।

एसडीआरएफ की टीम हेलीकाप्टर का इस्तेमाल करते हुए सर्च ऑपरेशन भी चला रही है। फिलहाल सामने आ रही ख़बरों के अनुसार, इनमें से 6 ट्रैकर्स को सु​रक्षित हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी और देहरादून पहुंचाया गया है। अब 7 ट्रैकर्स को रेस्क्यू करने का अभियान जारी है।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.