Site icon NewsNorth

Paracetamol दवा में होता है जानलेवा Machupo वायरस? ये है असल सच!

paracetamol-tab-contain-a-deadly-virus-called-machupo-know-truth

Paracetamol Tab Contain A Deadly Virus Called Machupo?: आज के दौर में इंटरनेट व सोशल मीडिया के चलते रोजाना हमारा सामना तरह-तरह की सूचनाओं के होता रहता है। इनमें से कई अक्सर सच होती हैं तो कई बार काफी सूचनाऐं अफवाह भी साबित होती हैं। लेकिन जब मामला स्वास्थ्य से जुड़ा हो तो किसी भी तरह की सूचना की प्रामाणिकता को परखना और भी आवश्यक हो जाता है।

और हाल के दिनों में ऐसी ही एक खबर Paracetamol नामक दवा को लेकर भी फैली है। असल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी के अनुसार, Paracetamol टैबलेट के P-500 वैरिएंट Machupo नामक एक खतरनाक वायरस होने का कथित दावा सामने आता है। इसको लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा भी शुरू हो गई है और अधिकांश लोगों की तरह आप भी वास्तविक स्थिति व दवा से जुड़ा सच जानना चाहते होंगे।

Paracetamol Tab Contain A Deadly Virus Called Machupo

तो इसको लेकर अब PIB (Press Information Bureau) ने एक महत्वपूर्ण अपडेट साझा की है। दवा को लेकर तेजी से फैल रहे इस वायरल मैसेज को PIB ने फ़ैक्ट चेकिंग प्रयासों के दौरान पूरी तरह से फर्जी पाया है। यह कहा गया कि Paracetamol टैबलेट के P-500 वैरिएंट में Machupo जैसा कोई भी वायरस नहीं है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इस दौरान पीआईबी की ओर से पैरासिटामोल को लेकर वायरल हो रहे मैसेज का स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया है। इसमें लिखा है,

“अर्जेंट वार्निंग! सावधान रहें और आप P/500 लिखा हुआ पैरासिटामोल न खरीदे। यह एक नया, बहुत सफेद और चमकदार पैरासिटामोल है। डॉक्टरों का कहना है कि इसमें ‘माचुपो’ (Machupo) वायरस है, जिसे दुनिया के सबसे खतरनाक वायरसों में से एक माना जाता है, इससे चलते होने वाली मृत्यु का दर बहुत अधिक है। कृपया इस संदेश को अपने संपर्क सूची में शामिल सभी लोगों, परिवार के सदस्यों और अधिक से अधिक लोगों के साथ साझा करें और उनकी जान बचाएं। मैंने अपना काम कर दिया है, अब आपकी बारी है। याद रखें कि भगवान उनकी मदद करता है जो दूसरों और खुद की मदद करते हैं।”

लेकिन ऊपर नजर आ रहे फर्जी दावे की जांच PIB ने अपने फ़ैक्ट चेकिंग प्रयासों के तहत की और उसमें यह सामने आया कि यह दावा पूरी तरह से झूठ है। P-500 Paracetamol टैबलेट में ऐसा कोई भी वायरस मौजूद होने की सबूत नहीं मिले। इसको लेकर पीआईबी ने लिखा,

See Also

“दावा: पैरासिटामोल टैबलेट के P-500 वेरिएंट में माचुपो नामक जानलेवा वायरस होता है।

“फ़ैक्ट चेक: यह दावा फर्जी है।”

“पैरासिटामोल P-500 टैबलेट में ऐसा कोई जानलेवा वायरस नहीं होता।”

ऐसे में अगर आपके पास भी ऐसा कोई भ्रामक संदेश आता है तो इसके सच के बारे में संदेश भेजनें वालों को भी सूचित करें और ऐसे तामम दावों से सावधान रहते हुए, विशेषज्ञों की सलाह पर भरोसा करें और भ्रामक मैसेज को खुद भी शेयर न करें।

क्या है Machupo वायरस?

माचुपो (Machupo) वायरस के बारे में जानने की कोशिश के दौरान यह सामने आया है कि यह एक तरीक़े का बोलिवियाई रक्तस्रावी बुखार संबंधी वायरस है। यह शब्द पहली बार साल 1959 में सैन जोकिन बोलिविया में सुना गया था, जब इसका प्रकोप दर्ज किया गया। इसके लक्षण केशिका रिसाव, म्यूकोसल रक्तस्राव, संकीर्ण नाड़ी दबाव आदि हो सकते हैं।

Exit mobile version