Site icon NewsNorth

पीएम मोदी क्यों नहीं करते प्रेस कॉन्फ्रेंस? खुद दिया जवाब, मीडिया को लेकर कही ये बड़ी बात, जानें यहाँ!

elections-results-live-update-pm-modi-trailing-in-varanasi-smriti-irani-also

Image Credit: Twitter Video (Narendra Modi / @narendramodi)

PM Modi statement regarding media: अब तक विपक्षी पार्टी की आलोचना झेल रहा मीडिया अब सत्ता पक्ष के निशाने में आ चुका है, अक्सर विपक्ष में बैठी पार्टियां मीडिया, मीडिया रिपोर्ट, मीडिया के सवालों और पत्रकारों की विचारधारा को लेकर सवाल उठाती रहती थी, अब यही काम सत्ता पक्ष के द्वारा भी किया गया है।

दरअसल एक निजी चैनल को साक्षात्कार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने के संबंध में जवाब देते हुए कहा है कि,

“आज के समय मीडिया का कल्चर बदल गया है। आज के समय लोग मीडिया के विचार को जान चुके हैं। पहले के समय मीडिया का कोई चेहरा नहीं होता था। लोगों को पता नहीं होता था कि कौन लिख रहा है? लिखने वाले का विचार क्या है? इससे किसी को कुछ लेना-देना नहीं था, लेकिन आज के समय स्थिति बदल गई है।”

उनके अनुसार अब मीडिया तटस्थ नही रहा, पत्रकार अब अपनी विचारधारा को बढ़ावा देते हैं। अपने जबाव में प्रधानमंत्री ने आगे कहा,

‘मैं संसद के प्रति जवाबदेह हूं’

कम्युनिकेशन के अन्य साधन उपलब्ध

प्रधानमंत्री के अनुसार, अब कम्युनिकेशन के लिए मीडिया के अतिरिक्त कई साधन उपलब्ध है। उन्होंने अपने बयान में मीडिया की उपयोगिता कमतर होती जरूरतों और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को लेकर इशारा भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साक्षात्कार में कहा कि, पहले कम्युनिकेशन का एक ही सोर्स होता था, लेकिन आज कई माध्‍यम और स्रोत हैं। (PM Modi statement regarding media) पीएम मोदी ने आगे कहा,

‘पहले आप मीडिया के बिना कहीं जा नहीं सकते थे, आज कम्युनिकेशन के कई माध्‍यम हैं। आज जनता भी बिना मीडिया अपनी आवाज बता सकती है. बिना मीडिया कोई व्‍यक्ति अपना जवाब दे सकता है।’

भारतीय मीडिया की आलोचना

हाल के समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे पहले नेता नही है, जिन्होंने मीडिया संस्थान और पत्रकारों की कलम और विचारों के ऊपर उंगली उठाई है, इससे पूर्व में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को बिकाऊ और मीडिया कर्मी को जेल भेजने की बात कही थी। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की भी कई ऐसी टिप्पणियों और बयान है जिन्होंने मीडिया को निशाने में लिया है।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो मीडिया के स्ट्रक्चर को लेकर अपने बयानों में आग उगलते रहते है उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि, ‘‘उनके मीडिया चैनल मुझे चौबीसों घंटे गाली देते हैं। पूरे देश में मेरी छवि खराब कर दी गई है।”

गौरतलब हो, मीडिया अक्सर तमाम राजनीतिक पार्टियों के निशाने में रहता है। राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के ऐसे बयान भी उन्हीं मीडिया कैमरों के समाने आते है, जिनकी वह आलोचना कर रहें होते है।

Exit mobile version