Now Reading
नोएडा पुलिस कस्‍टडी में युवक की गई जान, पुलिस पर ₹5 लाख रिश्वत मांगने का आरोप

नोएडा पुलिस कस्‍टडी में युवक की गई जान, पुलिस पर ₹5 लाख रिश्वत मांगने का आरोप

  • ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की चिपियाना चौकी में एक कैदी की आत्महत्या की ख़बर.
  • युवक के परिजनों ने पुलिस कर्मियों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया.
blast-in-prashant-vihar-delhi-live-update

Youth dies in Noida police custody: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की चिपियाना चौकी में एक कैदी की आत्महत्या की ख़बर समाने आई है, किंतु इस आत्महत्या को लेकर कैदी युवकों के परिजनों ने पुलिस कर्मियों के ऊपर कैदी की हत्या का आरोप लगाया है।

दरअसल ग्रेटर नोएडा की चिपियाना पुलिस चौकी में एक युवक को किसी लड़की के गायब होने के संबंध में पुछतात के लिए चौकी में लाया गया था, इस दौरान युवक को पुलिस के कैद में रखा गया था। युवक ने इस दौरान पुलिस कस्टडी में आत्महत्या करके जान दे दी।

इस मामले को लेकर चिपियाना चौकी के ऊपर मृतक युवक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस के लापरवाही के चलते उसके भाई की जान गई है, अब इस संबंध में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने संज्ञान लेते हुए एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर और डीसीपी सेंट्रल को मौके के लिए रवाना किया।

मृतक युवक के भाई ने चिपियाना चौकी के पुलिस कर्मियों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि,

“मेरे भाई को पुलिस रात में चौकी उठाकर लाई थी, 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी, मैंने 50 हज़ार दे दिए और 1 हजार रुपए शराब के लिए मांगे थे, मैने वो भी दे दिए। रात 10.30 बजे तो मैं चौकी के बाहर ही था, मैंने कहा 4.50 लाख रुपए सुबह दे दूंगा। पुलिस ने कहा था कि सुबह तुम्हारे भाई को छोड़ देगे, अब मेरे भाई को पुलिस ने फांसी लगाकर मार दिया।”

युवक के परिजनों ने पुलिस कर्मियों द्वारा मृतक युवक को पुलिस के द्वारा उपचार के लिए ले जाते वक्त का वीडियो बनाकर युवक की हत्या और पुलिस के लापवाही के आरोप लगाना (Youth dies in Noida police custody) शुरू कर दिया।

See Also
blast-in-prashant-vihar-delhi-live-update

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

पुलिस ने इस संबंध में क्या कहा?

पुलिस की ओर से अब तक इस संबंध में कोई बयान सामने नही आया है, हालांकि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने चौकी के अंदर एक कमरे में फांसी लगाकर जान दी है। अब इस पुरे मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए आला अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा है, जल्द ही युवक की मौत की असली वजह से पर्दा उठेगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.