Now Reading
Google का नया फीचर होगा लॉन्च, स्पैम कॉलिंग में यूजर्स को जारी करेगा अलर्ट, जानें कैसे?

Google का नया फीचर होगा लॉन्च, स्पैम कॉलिंग में यूजर्स को जारी करेगा अलर्ट, जानें कैसे?

  • गूगल का यह नया फीचर "Gemini Nano" नाम की टेक्नॉलजी पर काम करता है.
  • स्पैम कॉल करने वाले धोखेबाजों के चुंगल से बचाने के लिए गूगल का यह नया फीचर काम आने वाला हैं.
google-gemini-has-the-largest-user-in-india

Google  new feature warning in spam calls: Google ने मंगलवार 14 मई को अपने सालाना इवेंट के दौरान Google I/O की शुरुआत में अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए Android फोन को फोन स्कैम से बचाने के लिए एक नया फीचर लाने की बात कही है। गूगल का यह नया फीचर “Gemini Nano” नाम की टेक्नॉलजी पर काम करता है, जो असल में Google के बड़े लैंग्वेज मॉडल का छोटा रूप है। ये फीचर कॉल के दौरान ही पता लगा लेगा कि ये स्कैम कॉल है या नहीं और आपको बताएगा ताकि आप ऐसे कॉल को तुरंत काट सकें।

कैसे करेगा यह काम?

आजकल पूरी दुनिया ख़ासकर भारत में लोगों को साइबर क्राइम कॉलिंग के द्वारा धोखे से पैसे लूटने जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है, स्पैम कॉल करने वाले धोखेबाजों के चुंगल से बचाने के लिए गूगल का यह नया फीचर काम आने वाला हैं। गूगल के नए कॉलिंग फ्रॉड फीचर में यह पहचाने के काम करेगा जो कॉल आपके पास आई है वह फर्जी तो नही, फर्जी होने में यह आपको नोटिफाई करते हुए जानकारी देगा आप यह कॉल को समाप्त कर दें।

निजता का रखेगा ख्याल

गूगल का यह नया फीचर निजता का भी पूरा ख्याल रखने का काम करेगा। चूंकि यह नया फीचर यूजर्स के पास आ रही कॉल और बातों को मॉनिटर करता है तो ऐसे में इसे सभी कॉल में की गई बातों का पता होगा, परन्तु कंपनी ने उपयोगकर्ता के निजता के लिए दावा किया है कि, ये बातचीत यूजर और Gemini Nano के बीच रहेगी। क्योंकि Gemini Nano के द्वारा ही कॉल को मॉनिटर किया जाएगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
microsoft-outage-could-happen-again-company-warns

हालांकि Google ने ये भी बताया है कि ये नया फीचर इस्तेमाल करने का फैसला आपका होगा। आप चाहें तो इसे चालू कर सकते हैं या बंद रख सकते हैं। इसे लेकर (Google  new feature warning in spam calls) अब तक गूगल ने आधिकारिक रूप से यह बात क्लियर नही की है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल का यह बेहतरीन फीचर कब तक उपयोग के लिए उपलब्ध हो पाएगा परंतु कहा जा रहा है कंपनी इसे जल्द ही उपयोगकर्ता के बीच प्रस्तुत करेंगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.