Now Reading
केदारनाथ-बदरीनाथ चारधाम यात्रा से जुड़े ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन स्लॉट खत्म – रिपोर्ट

केदारनाथ-बदरीनाथ चारधाम यात्रा से जुड़े ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन स्लॉट खत्म – रिपोर्ट

  • चार धाम यात्रा अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ी.
  • चार धाम यात्रा करने के लिए पहुंचे यात्री स्लॉट के लिए भटकते दिखे.
Offline-registration-slot-for-Chardham-Yatra-ends

Offline registration slot for Chardham Yatra ends: हिंदू धर्म में सबसे पवित्र यात्राओं में से एक चार धाम यात्रा अव्यवस्थाओं के भेंट चढ़ गई है, यात्री लंबे लंबे जाम और स्थानीय दुकानदारों द्वारा वस्तुओं की मनमानी कीमतों के अलावा यात्रा के ऑफलाइन स्लॉट मई तक बुक हों जानें की वजह से देश विदेश से पहुंच रहें यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण में चारों धाम के लिए यात्रा का पंजीकरण जून तक के लिए बुक हो गए है, जिससे हाल फिलहाल पहुंचे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कई यात्रियों ने अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया कि, ऑफलाइन स्लॉट बुक होने की वजह से वह अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पा रहे हैं, यात्रा भी पूरी करना है मगर जून तक स्लॉट बुक होने की वजह से उन्हें इतने लंबे समय तक हरिद्वार रुकना पड़ेगा जिससे उनके यात्रा बजट में प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

सोमवार को खुला था ऑफलाइन पंजीकरण स्लॉट

चारों धाम की यात्रा के पवित्र स्थल गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए यात्रा का ऑफलाइन पंजीकरण स्लॉट सोमवार (13 मई 2024) को खोला गया था परंतु यात्रियों की अत्यधिक संख्या की वजह से उसी दिन दो बजे तक पूरे स्लॉट बुक जून के पहले सप्ताह तक के लिए बुक हो गए, जिसके बाद कई लोगों के द्वारा यात्रा के स्लॉट के लिए परेशान होते देखा गया।

Offline registration slot for Chardham Yatra ends

सोमवार को ऋषिकुल मैदान में चारधाम यात्रियों की ऑफलाइन पंजीकरण की प्रकिया को सोमवार सुबह 7 बजे शुरू किया गया था, लेकिन यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के चलते सोमवार को ही दोपहर 2 बजे तक ही सभी स्लॉट मई के बुक हो गए, जिसके बाद चार धाम यात्रा करने के लिए पहुंचे यात्री स्लॉट के लिए भटकते दिखे।

See Also
kolkata-doctor-case-sc-orders-to-remove-name-photos-videos-of-victim

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

यात्रियों की यात्रा का बजट बिगड़ा

रिपोर्ट के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों से यात्रा करने पहुंचने वाले यात्रियों ने यात्रा व्यवस्था को लेकर कड़ी आलोचना की उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की अव्यवस्था की वजह से यात्रियों के यात्रा बजट और शेड्यूल दोनों गड़बड़ा गए है। कई लोग लंबे लंबे जाम में फंसे हुए है तो कई लोग बिना यात्रा किए ही वापिस लौटने लगे हैं। स्थानीय दुकानों में खाने पीने की चीजों में मनमानी कीमतों की भी यात्रियों ने शिकायत की है। यह यात्री उत्तरप्रदेश, एमपी, महाराष्ट्र और गुजरात जेसे राज्यों से थे।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.